पिलानी, 22 दिसम्बर 2024: पिलानी में शिव शक्ति निर्बल कुटीर दात्री जन सेवा समिति और शांति प्रताप चैरिटेबल ट्रस्ट ने रविवार को एक सराहनीय कार्य किया। समिति ने बिरला स्कूल पिलानी के प्रांगण में आयोजित एक कार्यक्रम में 150 गरीब महिलाओं को रजाइयां वितरित कीं। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिरला एजुकेशन ट्रस्ट पिलानी के निदेशक मेजर जनरल से नायर एवीएसएम (रिटायर्ड) थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता चिड़ावा वृत्त के उप पुलिस अधीक्षक विकास धींधवाल ने की। बीईटी पिलानी के उप निदेशक वित्त डॉ. घनश्याम सिंह गौड़, प्राचार्य बिरला स्कूल पिलानी धीरेंद्र सिंह, पिलानी मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र प्रसाद, डॉ. करण बेनीवाल, डॉ. अनीता बुडानिया, डॉ. अशोक कुमार प्राचार्य मंडेलिया महाविद्यालय शिक्षा निकेत पिलानी, ब्रह्मकुमारी बहन स्वाती और अन्य गणमान्य लोग भी इसअवसर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में मास्टर शंभू दयाल वर्मा और डॉ. हरि सिंह सांखला ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि यह समिति पिछले 15 वर्षों से गरीबों की सेवा में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि सर्दी के मौसम में गरीबों के लिए रजाइयां बहुत जरूरी होती हैं और इसीलिए समिति हर साल गरीब महिलाओं को रजाइयां वितरित करती है।
मुख्य अतिथि मेजर जनरल से नायर ने समिति के इस पुनीत कार्य की प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के कार्य समाज सेवा का एक उदाहरण हैं। उन्होंने कहा कि समाज के हर व्यक्ति को गरीबों की मदद के लिए आगे आना चाहिए।
कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों ने समिति के इस कार्य की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के कार्य करने के लिए प्रेरित किया।