पिलानी, 10 जुलाई 2024: पिलानी नगरपालिका द्वारा आज आशियाना जोहड़ में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार कमलदीप पूनिया, नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमावत, सीआई नारायण सिंह, चेयरमैन हीरालाल नायक, ईओ प्रियंका बुडानिया मौजूद रहे। इस दौरान जोहड़ में नगरपालिका के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए आवंटित जमीन से कच्चे-पक्के अतिक्रमण हटाए गए।
आशियाना जोहड़ में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के लिए जेसीबी मशीनों, फायर ब्रिगेड की गाड़ी, ट्रैक्टर ट्राॉलीयों के साथ पहुंचे प्रशासनिक लवाजमे को देख कर वहां हड़कम्प मच गया। अधिकारियों ने जिन लोगों ने अतिक्रमण किए थे उन्हें अपना अतिक्रमण हटा लेने और वहां से हट जाने की चेतावनी भी दी।
बाद में जेसीबी से वहां बने कच्चे-पक्के बाड़ों और दीवारों को ध्वस्त कर दिया गया। कार्रवाई के दौरान प्रशासन को हल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा।
तहसीलदार कमलदीप पूनिया ने बताया कि एसटीपी के लिए आवंटित लगभग 20 हैक्टेयर भूमि से आवासीय मकानात को छोड़ कर 25-30 कच्चे और पक्के अतिक्रण आज हटा दिए गए हैं। अतिक्रमियों को नगरपालिका द्वारा पूर्व में भी चेतावनी दी गई थी और अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था। अतिक्रमण नहीं हटाने पर आज सख्ती दिखाते हुए जोहड़ में एसटीपी प्लांट के लिए आवंटित भूमि से अतिक्रमण हटा दिए गए हैं। ईओ प्रियंका बुडानिया ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रखी जाएगी और बाजार, आम रास्तों व गली-मोहल्लों में हुए अतिक्रमण भी जल्दी ही हटाए जाएंगे।