पिलानी, 28 सितम्बर 2024: पिलानी में शुक्रवार(27 सितम्बर) चोरी का एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। यहां मुख्य बाजार स्थित पान की दुकान से एक चोर गुलाब जामुन का डिब्बा चुरा कर रफूचक्कर हो गया। दिन दहाड़े भरे बाजार हुई इस घटना से जहां बाजार के व्यापारी सकते में आ गए, वहीं गुलाब जामुन की चोरी का किस्सा भी लोगों की चर्चाओं में छाया रहा। चोरी का यह वाकया दुकान पर लगे सीसीटीवी में कैद हुआ है। हालांकि इसकी कोई पुलिस रिपोर्ट नहीं की गई है।
चोरी की यह वारदात मुख्य बाजार में श्री गोपीनाथ मन्दिर के नीचे स्थित भोला पान भण्डार पर हुई है। सुबह 11:50 बजे रमेश चन्द्र पाण्डे अपने प्रतिष्ठान पर बैठे थे। तभी एक व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल से आया और दुकान से कुछ कदम आगे मोटर साइकिल को खड़ा कर दिया। इसके बाद उक्त व्यक्ति मोटर साइकिल से नीचे उतरा और दुकान के सामने चहलकदमी करते हुए बाहर काउंटर पर लगाए सामान के पास आकर खड़ा हो गया। इसके बाद उसने चुपके से गुलाब जामुन का डिब्बा उठाया, और तेजी से वहां से निकल गया। उक्त व्यक्ति ने हेलमेट लगा रखा था, इसलिए रमेश चन्द्र पाण्डे उसकी शक्ल नहीं देख पाए।
बताया जा रहा है कि हीरो स्प्लेंडर मोटर साइकिल पर सवार यह चोर साबू स्कूल की तरफ से आया था और मन्दिर के सामने से आगे फरार हुआ है। हालांकि दुकान के सीसीटीवी में मोटर साइकिल के नम्बर नहीं नजर आ रहे, लेकिन बाजार के अन्य सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं और सम्भवत: शीघ्र ही मोटर साइकिल के आधार पर चोर की जानकारी भी हासिल कर ली जाएगी।
विडियो देखें:
रमेश चन्द्र पाण्डे के पुत्र गोविन्द पाण्डे ने बताया कि लाल जी कम्पनी के गुलाब जामुन के इस बॉक्स में 22 पीस गुलाब जामुन पैक होते हैं, जिसकी एमआरपी 340 रुपए है और काउंटर पर महज 200 रुपए में इसे बेचा जाता है। ऐसे में दिन दहाड़े मिठाई की चोरी की यह घटना आज बाजार के व्यापारियों की चर्चा का केन्द्र बनी रही। फिलहाल दुकानदार अपने स्तर पर बाजार में लगे सीसीटीवी चेक कर रहे हैं, जिससे मिठाई के शौकीन इस चोर का पता लगाया जा सके।