पिलानी, 7 अक्टूबर 2024: पिलानी नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक 9 अक्टूबर को होगी। नगरपालिका सभागार में बुधवार सुबह 11 बजे आयोजित होने वाली बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष हीरालाल नायक करेंगे।
बैठक के एजेंडा में असाना जोहड़ में जीएसएस हेतु भूमि आवंटन, नगरपालिका के सफाई कर्मचारियों सहित अन्य कर्मचारियों की पदोन्नति जैसे बिन्दुओं को शामिल किया गया है। इसके अलावा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु वार्षिक निविदाओं की प्रशासनिक एवम् वित्तीय स्वीकृक्ति पर भी बैठक में विचार किया जायेगा।
सफाई ठेके पर विवाद के चलते स्थगित हुई थी गत बैठक
इससे पहले 5 सितंबर को नगरपालिका की साधारण सभा की बैठक बुलाई गई थी। तब बैठक के एजेंडा में कस्बे में कचरा निस्तारण के लिए दिए जाने वाले 4 करोड़ 22 लाख रुपए के नए ठेके को अगले डेढ़ वर्ष की समयावधि के लिए स्वीकृति दिए जाने का भी शामिल किया गया था, जिसको लेकर पार्षदों का विरोध सामने आया था। पार्षदों का कहना था कि नगर पालिका सिर्फ वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए ही किसी टेंडर प्रक्रिया की स्वीकृति जारी करे, उससे आगे की प्रक्रिया चुनाव के बाद बनने वाले बोर्ड पर छोड़ दे। बाद में पार्षदों के विरोध को देखते हुए बैठक को स्थगित कर दिया गया था।
वर्तमान बोर्ड की संभावित अन्तिम बैठक हो सकती है
आपको बता दें कि नगरपालिका पिलानी के वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल नवम्बर में पूरा होने जा रहा है। ऐसे में यह बैठक इस बोर्ड की अन्तिम बैठक हो सकती है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार समस्त शहरी निकायों के चुनाव एक साथ करवाने की कार्य योजना पर भी विचार कर रही है, ऐसे में एक संभावना यह भी है कि बोर्ड का कार्यकाल पूरा होने पर चुनाव की घोषणा होने तक निकायों में प्रशासक की नियुक्ति की जा सकती है। इस स्थिति में भी वर्तमान बोर्ड की यह संभावित अन्तिम बैठक हो सकती है।