पिलानी, 11 अप्रैल 2025: पिलानी थाना क्षेत्र के डुलानिया गांव के एक युवक ने आज फांसी का फंदा लगा कर आत्महत्या कर ली। मामला आर्थिक तंगी और मुकदमेबाजी का बताया जा रहा है। मृतक की पहचान दीपक पुत्र बाबूलाल सोनी (उम्र 24 वर्ष) के रूप में हुई है। मृतक के परिजनों ने जयपुर निवासी एक युवती व उसके परिवार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला पिलानी थाने में दर्ज करवाया है।

बताया जा रहा है कि मृतक युवक दीपक 2 साल से लापता था, और परिवार के भी सम्पर्क में नहीं था। संभवतः गुरुवार रात ही वह गांव वापस आया था, लेकिन अपने घर नहीं गया। रात को गांव के धाराणा जोहड़ में ही एक पेड़ से रस्सी का फंदा डाल कर वह झूल गया। सुबह 9 बजे खेतों की ओर जाने वाले कुछ लोगों ने जोहड़ में किसी को लटके देखा, तब युवक द्वारा आत्महत्या की बात सामने आई। सूचना पर पिलानी पुलिस डुलानिया जोहड़ पर पहुंची और मृतक के शव को नीचे उतरवाया। युवक दीपक आत्महत्या के इरादे से ही जोहड़ आया था, क्योंकि जिस रस्सी से उसने फंदा लगाया वह एकदम नई थी। लाश के पास उसका बैग और पानी की खाली बॉटल भी पुलिस को मिली है। शव की शिनाख्त के बाद पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए पिलानी के एक निजी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया है।
परिजनों ने पिलानी थाने में जयपुर निवासी एक युवती व उसके परिवार के खिलाफ युवक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज करवाया है। हालांकि यह भी जानकारी मिली है कि जयपुर के करधनी थाने में युवती द्वारा दीपक के विरुद्ध मोबाइल पर अश्लील फोटो भेजने सहित परेशान करने का मामला दर्ज करवा रखा था। इस मामले में जयपुर पुलिस 2-3 बार उसके घर भी आ चुकी है।

पता चला है कि दीपक 3 साल पूर्व किसी फाइनेंस कंपनी में जॉब करता था। उस वक्त के कुछ लोगों के पैसे उस पर बकाया थे, जिनको लेकर भी उस पर भारी दबाव था।