पिलानी, 23 अप्रैल 2025: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम क्षेत्र में 22 अप्रैल को पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। इस हमले में जान गंवाने वाले 26 नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए पिलानी स्थित हिंदू क्रांति सेना (राजस्थान) के प्रदेश कार्यालय में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए संगठन के प्रदेशाध्यक्ष विकास डूमोली ने हमले की कठोर निंदा करते हुए इसे देश की एकता व अखंडता पर गंभीर प्रहार बताया। उन्होंने केंद्र सरकार से हमले के जिम्मेदार आतंकियों की शीघ्र पहचान कर उन्हें कड़ी सजा देने की मांग की है। विकास डूमोली ने इसे धार्मिक चरमपंथ का नतीजा बताते हुए देशवासियों से जागरूक रहने और एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया।
इस दौरान संगठन के सदस्यों ने पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए सभी मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

ये रहे मौजूद
हिन्दू क्रांति सेना की बैठक में प्रमुख रूप से लोकेश डाडा, सौरव सिंगोदिया, यतीश बेरी, रौनक, सोहीत, नवीन सिंह रामपुरा, दीपू, सुमित, यमन रायला, विक्रम चौहान, मोहित साडोदिया और सनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।