बुहाना, 24 दिसम्बर 2024: पुलिस थाना पचेरी कलां क्षेत्र में हुई घर में घुसकर मारपीट की घटना में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
क्या था मामला
9 नवंबर, 2024 को सोनू निवासी गुंती, थाना पचेरी कलां ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में उसने बताया था कि शीशपाल और उसके साथियों ने उसके घर में घुसकर मारपीट की थी। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने बिजेन्द्र, जोगेन्द्र, सुरेश, लोकेश और शीशपाल को मुख्य आरोपी पाया। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है और इस मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता की भी जांच की जा रही है।
गिरफ्तार आरोपी
बिजेन्द्र पुत्र जगदेव, जोगेन्द्र पुत्र जगदेव, सुरेश पुत्र धर्मपाल, लोकेश पुत्र सुरेन्द्र, शीशपाल पुत्र कंवरसिह सभी आरोपी गुति, थाना पचेरी कलां के रहने वाले हैं।
पुलिस टीम
इस मामले में गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में राजपाल (उप निरीक्षक), नरेश कुमार (सउनि), विजय (कानि 1367) और रामसिंह (कानि 887) शामिल थे।