बुडाना, 14 अप्रैल 2025: नेहरू युवा केंद्र, झुंझुनूं के तत्वावधान में सोमवार को अंबेडकर सामुदायिक भवन, बुडाना में डॉ. भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती हर्षोल्लास एवं सम्मानपूर्वक मनाई गई। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का नेतृत्व जिला युवा अधिकारी मधु यादव एवं लेखाधिकारी महेश ने किया। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक विक्रम सिंह द्वारा किया गया।

माल्यार्पण से हुई शुरुआत, संविधान की शपथ का आयोजन
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई, जिसके बाद उपस्थित सभी युवाओं एवं प्रतिभागियों को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। शपथ के माध्यम से युवाओं ने सामाजिक न्याय, समता, स्वतंत्रता और बंधुत्व जैसे मूल्यों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।
स्वच्छता अभियान से मिला जागरूकता का संदेश
इस जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत परिसर में स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें युवाओं ने मिलकर सार्वजनिक स्थलों की सफाई कर समाज को स्वच्छता एवं नागरिक जिम्मेदारी का संदेश दिया। स्वच्छता कार्यक्रम में युवाओं की सक्रिय भागीदारी से स्थानीय लोगों में भी सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
युवाओं ने अंबेडकर के आदर्शों को अपनाने का लिया संकल्प
समारोह के समापन पर विक्रम सिंह ने समारोह की सफलता के लिए सहयोग देने वाले सभी युवाओं, अधिकारियों और स्थानीय सहभागियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि “डॉ. अंबेडकर न केवल संविधान निर्माता थे, बल्कि वे युवाओं के लिए एक प्रेरणा स्रोत हैं। हमें उनके विचारों को जीवन में उतारना चाहिए।”

कार्यक्रम में रहे ये युवा विशेष रूप से उपस्थित
इस अवसर पर पंकज सिरोवा, गुलाराम, राकेश, दलीप, रवींद्र, संदीप कृष टांक, सुवाराम, मोहित कुमार, राहुल, अमित कुमार, गौरव, नेतराम, प्रमोद, सौरभ, प्रदीप, सुदेश नारनोलिया, विक्रम सिरोवा, अनिल कुमार, धर्मेंद्र, मनीष, अजय, मोहनलाल, देवकरण सिरोवा, मनेश्वर सिरोवा, सुरेश, अंकित कुमार, सचिन, विवेक, नवीन कुमार, सुनील कुमार और अशोक सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।