महेंद्रगढ़, हरियाणा: सीआईए महेंद्रगढ़ पुलिस टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नेशनल हाईवे नंबर 148 बी पर एक ट्रक से करीब डेढ़ क्विंटल गांजा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो राजस्थान के सूरजगढ़ थाना क्षेत्र के आसलवास गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गश्त के दौरान मिली गुप्त सूचना
सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम बीती रात नांगल चौधरी टोल प्लाजा के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति ट्रक के जरिए राजस्थान से हरियाणा गांजा सप्लाई करने आ रहा है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने कोटपूतली रोड पर नाकेबंदी कर दी।
सर्विस रोड पर ट्रक रोककर तलाशी ली गई
कुछ देर बाद पुलिस ने हाईवे की सर्विस रोड पर एक संदिग्ध ट्रक को आते हुए देखा। पुलिस ने ट्रक को रुकवाकर चालक और उसके साथी से नाम-पता पूछा। ट्रक चालक ने अपना नाम मुकेश (निवासी आसलवास, थाना सूरजगढ़, राजस्थान) बताया, जबकि दूसरे व्यक्ति ने खुद को राजपाल (निवासी आसलवास, थाना सूरजगढ़, राजस्थान) बताया। पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद ट्रक की तलाशी की प्रक्रिया शुरू की गई।
डीईटीसी को बनाया गया ड्यूटी मजिस्ट्रेट
कानूनी प्रक्रिया के तहत डीईटीसी प्रियंका यादव को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया, जिनकी मौजूदगी में ट्रक की गहन तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान ट्रक में कई कट्टों में रखा नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया गया।

159 किलो 110 ग्राम गांजा बरामद
पुलिस ने कुल सात कट्टों से गांजा बरामद किया, जिसका वजन इस प्रकार है:
- पहला कट्टा: 15 किलो 600 ग्राम
- दूसरा कट्टा: 13 किलो 560 ग्राम
- तीसरा कट्टा: 29 किलो 570 ग्राम
- चौथा कट्टा: 26 किलो
- पांचवां कट्टा: 27 किलो
- छठा कट्टा: 26 किलो
- सातवां कट्टा: 20 किलो 960 ग्राम
कुल बरामद गांजे का वजन 159 किलो 110 ग्राम निकला।