बगड़, 11 दिसम्बर 2024: बगड़ स्थित डिस्कॉम के सहायक अभियंता कार्यालय पर कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर अपनी नाराजगी व्यक्त की।
कर्मचारियों की मांगें
कर्मचारी संगठन ने निजीकरण रद्द करने, सीपीएफ कटौती बंद करने, जीपीएफ कटौती शुरू करने और स्थाई कर्मचारियों की भर्ती करने जैसी कई मांगें रखी हैं।
प्रदर्शन में शामिल लोग
प्रदर्शन में सहायक अभियंता प्रदीप जांगिड़, कनिष्ठ अभियंता रवित झाझडिया, सहायक राजस्व अधिकारी सुमित्रा यादव और अनिल कुमार, भारतीय मजदूर संघ के उपखंड अध्यक्ष अनवर हुसैन, उपखंड सचिव रजनीश वैष्णव, हीरालाल सैनी, गौतम बिस्सु, जितेंद्र बोयल, योगेश सैनी, रामवतार सेन, राकेश कुमार, मोहम्मद इरफान, महेश कुमार और पवन सैनी सहित कई अन्य कर्मचारी शामिल हुए।
आंदोलन का अगला चरण
यदि सरकार उनकी मांगों को नहीं मानती है तो कर्मचारी 16 दिसंबर को अजमेर मुख्यालय पर एक विशाल प्रदर्शन करेंगे।
उपखंड सचिव का बयान
उपखंड सचिव रजनीश वैष्णव ने बताया कि कर्मचारी निजीकरण के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि निजीकरण से न केवल कर्मचारियों का भविष्य अंधकारमय होगा बल्कि आम जनता को भी बिजली सेवाओं की कीमत चुकानी पड़ेगी।