पिलानी, 10 दिसंबर 2024: राजस्थान में खबरों की विश्वसनीयता बनाए रखने में अग्रणी दैनिक मृदुल पत्रिका न्यूज पेपर की प्रसार संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।
आपको बता दें कि पिलानी प्रवास के दौरान इसरो प्रमुख के एस सोमनाथ ने वरिष्ठ पत्रकार बाबूलाल घोघलिया के आग्रह पर दैनिक मृदुल पत्रिका न्यूज़ पेपर का विमोचन किया था। इसरो प्रमुख ने से दैनिक मृदुल पत्रिका में छपी सूचना, संदेश, प्रचार-प्रसार की सराहना की तथा मीडिया के माध्यम से चंद्रयान 3 की सफलता को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी पत्रकारों को धन्यवाद का पात्र बताया था। इस मौके पर इसरो चेयरमैन ने दैनिक मृदुल पत्रिका की हार्ड कॉपी अपने सिक्योरिटी गार्ड को देते हुए आदेश किया कि, यह फाइल में अवश्य लगाना है, ताकि जब भी इसे देखें पिलानी की यादें आती रहेंगी।
पिलानी यात्रा के दौरान इसरो प्रमुख ने एक इंटरव्यू के दौरान वरिष्ठ पत्रकार घोघलिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि अंतरिक्ष में यात्री भेजना अब हमारे लिए बहुत ही सस्ता व आसान काम है, लेकिन पहले अंतरिक्ष में स्टेशन स्थापित करना बहुत ही जरूरी है। भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वैज्ञानिकों को पूरा सहयोग मिल रहा है, और इस दिशा में गंभीरता से कार्य किया जा रहा है। आने वाले समय में अंतरिक्ष की दुनिया में विकसित भारत का नाम सुनहरे अक्षरों में दर्ज होगा।