सूरजगढ़/बुहाना, 13 फरवरी 2025: सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर ने गुरुवार को सूरजगढ़ और बुहाना में आयोजित ब्लॉक समीक्षा बैठकों में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इन बैठकों में विशेष रूप से टीबी मुक्त भारत अभियान पर जोर दिया गया।
टीबी मुक्त भारत अभियान पर फोकस
सीएमएचओ ने दोनों ब्लॉकों में टीबी मुक्त भारत अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी छह संकेतकों को पूरा करके प्रत्येक ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त बनाना है। उन्होंने अंडर ट्रीटमेंट टीबी मरीजों को निक्षय किट और निक्षय मित्र के माध्यम से मदद करने के निर्देश दिए।
![Advertisement's](https://samacharjhunjhunu24.com/wp-content/uploads/2025/02/b4a9f854-f4c4-474a-8305-8e5039b0d1dc-1024x683.jpeg)
बैठकों में निम्नलिखित मुद्दों पर भी चर्चा की गई
संस्थागत प्रसव: सीएमएचओ ने उन संस्थाओं पर जोर दिया जहां संस्थागत प्रसव कम हो रहे हैं। उन्होंने स्टाफ को डिलीवरी बढ़ाने के निर्देश दिए।
टीकाकरण और एएनसी: सीएमएचओ ने टीकाकरण और एएनसी के गैप को शून्य करने और ऑनलाइन एंट्री करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा और जांच योजना: सीएमएचओ ने दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
आयुष्मान कार्ड: सीएमएचओ ने आयुष्मान कार्ड वितरण और ई-केवाईसी की समीक्षा की।
मा योजना: सीएमएचओ ने उप जिला अस्पताल और सीएचसी स्तर पर मा योजना में अधिक से अधिक पैकेज बुक करने के निर्देश दिए।
दिव्यांगजन: सीएमएचओ ने सभी सीएचसी और एसडीएच पर उपलब्ध विषय विशेषज्ञ की आईडी मैप करवाकर दिव्यांग जनों को मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने के निर्देश दिए।
![Advertisement's](https://samacharjhunjhunu24.com/wp-content/uploads/2025/01/Picsart_25-01-18_19-34-42-569-668x1024.jpg)
सूरजगढ़ में आयोजित बैठक में आरसीएचओ डॉ. दयानंद सिंह, बीसीएमओ डॉ. शैलेश कुमार, बीपीओ सुमेर सिंह मीणा, सीएचसी प्रभारी डॉ. हरेंद्र धनखड़ सहित सभी स्टाफ मौजूद रहे। वहीं बुहाना की बैठक में बीपीओ राजबाला यादव, सीएचसी प्रभारी डॉ. महेन्द्र नेहरा सहित ब्लॉक के सभी स्टाफ ने भागीदारी की।