छात्रों को नवाचार और बौद्धिक संपदा अधिकारों की जानकारी मिली
झुंझुनूं, 26 मार्च 2025: राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय झुंझुनूं, आबूसर में ट्रेनिंग एंड स्किल एजुकेशन के तहत इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स (IPR), टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और कमर्शलाइजेशन पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में BITS पिलानी टेक्नोलॉजी इनेबल सेंटर की टीम ने छात्रों को महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं।
सेमिनार में विशेषज्ञों ने दी महत्वपूर्ण जानकारी
सेमिनार में BITS पिलानी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी भाविशा पी सेठ, IPR अधिकारी शाहील शेख और इनोवेशन बिजनेस मैनेजर आंचल वर्मा ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से व्याख्यान दिया। उन्होंने छात्रों को बताया कि किस तरह अपने आइडियाज और तकनीकी नवाचारों को पेटेंट, ट्रेडमार्क, कॉपीराइट और डिजाइन रजिस्ट्रेशन के जरिए सुरक्षित किया जा सकता है। इसके साथ ही, उन्होंने टेक्नोलॉजी ट्रांसफर और कमर्शलाइजेशन की प्रक्रिया की भी विस्तार से जानकारी दी।

नवाचार को प्रोत्साहन देने का संदेश
कॉलेज के प्रधानाचार्य मोतीलाल अलरिया ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सेमिनार छात्रों में नवाचार की सोच को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने छात्रों को प्रेरित किया कि वे अपने आइडियाज को व्यवसायिक मॉडल में बदलने के लिए इस प्रकार की जानकारियों का लाभ उठाएं।
क्विज प्रतियोगिता और पुरस्कार वितरण
BITS पिलानी की टीम ने छात्रों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया, जिसमें विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम संचालन और अतिथियों का स्वागत
कार्यक्रम का संचालन अनूप (कंप्यूटर प्रवक्ता और III सेल प्रभारी) ने किया। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

उपस्थित स्टाफ और छात्र
सेमिनार में अनिल जांगिड़, रूड सिंह, गौतम, मोहित, राजकुमार वर्मा, रोहित पूनिया, अर्पिता कुमारी, आशा वर्मा, प्रिया भांबू, मौज सीगड़, प्रियंका चौधरी, नवीन कुमार सैनी, अतुल प्रचार, दिनेश घासोलिया, अशोक कुमार जांगिड़, महावीर प्रसाद और अरविंद यादव सहित अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे। लगभग 150 छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।
इस सफल आयोजन ने छात्रों को बौद्धिक संपदा अधिकारों की अहमियत और उनके आविष्कारों को सुरक्षित करने की प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया।