चिडावा – सिंघाना सड़क मार्ग बस स्टैंड लालचौक पर नहर की मांग को लेकर किसानों का धरना 177 वें दिन भी जारी रहा। धरना आज नौजवान सभा के बैनर तले आयोजित किया गया था, जिसकी अध्यक्षता करण कटारिया ने की।
नौजवानों ने उठाया नेतृत्व:
आज के धरने में नौजवान सभा के सदस्यों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। नौजवान सभा के जयंत चौधरी ने अपने संबोधन में कांग्रेस और बीजेपी नेताओं पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ये नेता चुनावों में नहर के नाम पर जीत हासिल करते हैं, लेकिन संसद में पहुंचकर सो जाते हैं। जनता की पीड़ा को भूलकर वे केवल लूट में लगे रहते हैं।
30 साल पहले बननी थी नहर:
जयंत चौधरी ने कहा कि शेखावाटी में पानी की भारी कमी है। यह स्थिति गंभीर है। 30 साल पहले ही सरकार को बिना किसी सर्वेक्षण के नहर बनानी चाहिए थी।
नौजवान सभा का इरादा:
नौजवान सभा के अध्यक्ष करण कटारिया ने कहा कि यह नहर आंदोलन किसी भी पार्टी से प्रभावित नहीं है। यह आम जनता के लिए है। नौजवान सभा इस आंदोलन को महासंग्राम और सत्याग्रह की तरह लड़ेगी।
200 दिनों का अल्टीमेटम:
करण कटारिया ने कहा कि धरने को 200 दिन पूरे होने वाले हैं, लेकिन सरकार ने अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया है। किसानों ने भी तय कर लिया है कि वे अब पीछे नहीं हटेंगे।
सरकार से अपील:
करण कटारिया ने सरकार से अपील की है कि वह जल्द से जल्द नहर बना दे। उन्होंने कहा कि जिस देश में किसान जीवित है, वही देश आगे बढ़ सकता है।
धरने में मौजूद लोग:
धरने पर आज तहसील अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष महेश चाहर, ताराचंद तानाण, जयसिंह हलवाई, रजत सैनी, गजेंद्र सिंह, बनवारीलाल, राजवीर, राहुल, हार्दिक, लोकेश, कपिल, सौरभ सैनी, डॉक्टर पुनम, डॉक्टर जांगिड़, रोहित हितेश, प्रभुराम माली, राजेश, रणधीर ओला, प्रदीप ओला आदि उपस्थित थे।