चिड़ावा: पिलानी रोड़ पर श्रीधर युनिवर्सिटी के पास आज सुबह करीब 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो युवकों की जान चली गई। हादसे में डुलानिया निवासी दो युवा, मुकेश पुत्र दारा सिंह मेघवाल और संदीप पुत्र रिशाल सिंह मेघवाल, की मौत हो गई। दोनों मोटरसाइकिल पर सवार थे।
जानकारी के अनुसार, इकतावरपुरा निवासी लोकेश सिंह शेखावत अपनी ब्रेजा कार से चिड़ावा से पिलानी की तरफ जा रहे थे। वहीं, डुलानिया निवासी मुकेश और संदीप अपनी बाइक से पिलानी से चिड़ावा की ओर आ रहे थे। श्रीधर युनिवर्सिटी से थोड़ा आगे देवरोड़ की तरफ कार और बाइक के बीच आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार दोनों युवक सड़क पर जा गिरे, और कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक खेत में घुस गई।
टक्कर के प्रभाव से बाइक चला रहे संदीप की गर्दन लगभग धड़ से अलग हो गई और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दूसरे बाइक सवार मुकेश को भी गंभीर चोटें आईं। हादसे में कार चालक लोकेश सिंह को मामूली चोटें आईं। लोकेश सिंह के अनुसार, बाइक सवार एक पिकअप को ओवरटेक कर रहे थे तभी बाइक अचानक उनकी कार के सामने आ गई, जिससे यह हादसा हो गया।
हादसे की सूचना पर 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों व मृतक को लेकर चिड़ावा के उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल मुकेश को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं के जिला अस्पताल रेफर कर दिया, लेकिन झुंझुनूं ले जाते समय बीड़ के पास मुकेश ने भी दम तोड़ दिया।
पिलानी थाने से महावीर सिंह ढाका सूचना मिलते ही दुर्घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिजनों को इस दुखद घटना की जानकारी दे दी गई है। मृतक संदीप का शव चिड़ावा उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जबकि मुकेश का शव बीडीके जिला अस्पताल, झुंझुनूं की मोर्चरी में रखा गया है, परिजनों के पहुंचने पर शवों का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।