चिड़ावा, 10 जनवरी 2025: चिड़ावा से पिलानी की ओर जाने वाले मार्ग पर श्रीधर यूनिवर्सिटी के पास एक सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।
देर रात को भोभिया का बास निवासी संजय अपने घर लौट रहा था। तभी श्रीधर यूनिवर्सिटी के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में संजय गंभीर रूप से घायल हो गया।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत संजय को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टर संदीप जांगिड़ ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। हालांकि, संजय की हालत गंभीर होने के कारण उसे आगे के इलाज के लिए झुंझुनू रेफर कर दिया गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अभी तक यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हादसा कैसे हुआ और कौन सा वाहन संजय को टक्कर मारकर फरार हो गया।