चिड़ावा, 9 जून 2025: झुंझुनूं रोड स्थित एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के लिए यह वर्ष गौरवपूर्ण उपलब्धियों से भरा रहा। संस्थान के 27 विद्यार्थियों का चयन भारत सरकार के विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित प्रतिष्ठित इंस्पायर अवॉर्ड योजना के अंतर्गत हुआ है। इन विद्यार्थियों को पांच वर्षों तक कुल 1 करोड़ 8 लाख रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। प्रत्येक विद्यार्थी को उच्च शिक्षा हेतु प्रति वर्ष 80 हजार रुपये की राशि दी जाएगी, जिससे उन्हें स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई में आर्थिक संबल प्राप्त होगा।

संस्थान के चेयरमैन सुनील कुमार डांगी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अवॉर्ड उन विद्यार्थियों को दिया जाता है जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं विज्ञान वर्ग की परीक्षा में शीर्ष एक प्रतिशत में स्थान प्राप्त करते हैं। इस उपलब्धि को एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन ने चिड़ावा क्षेत्र में एक नए शैक्षणिक कीर्तिमान के रूप में स्थापित किया है।
एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन शेखावाटी अंचल में श्रेष्ठ परीक्षा परिणाम देने वाली संस्थाओं में अग्रणी स्थान रखता है। इस वर्ष भी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित परीक्षा परिणामों में संस्थान ने शानदार प्रदर्शन किया है। बोर्ड परीक्षा में पांचवीं राज्य स्तरीय मेरिट के साथ संस्थान ने अपनी श्रेष्ठता को फिर से प्रमाणित किया है। इसके अतिरिक्त 11 विद्यार्थियों ने 97 प्रतिशत से अधिक, 32 विद्यार्थियों ने 95 प्रतिशत से अधिक और 121 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है।
संस्थान द्वारा संचालित एम.डी.सी.एल. फाउंडेशन क्लासेज ने भी उत्कृष्ट परिणाम दिए हैं। यहां के 11 विद्यार्थियों ने जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता प्राप्त की है, जो फाउंडेशन क्लासेज की गुणवत्ता और दिशा दोनों का प्रमाण है। फाउंडेशन का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को नवीन तकनीक और नवाचार के माध्यम से डॉक्टर और इंजीनियर बनने की दिशा में मार्गदर्शन देना है।

इंस्पायर अवॉर्ड में चयनित विद्यार्थियों के सम्मान में एक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता चेयरमैन सुनील कुमार डांगी और समित डांगी ने की। उन्होंने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण, नियमित अध्ययन और अनुशासित जीवन शैली की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर एम.डी. ग्रुप ऑफ एजुकेशन के समस्त स्टाफ सदस्य मौजूद रहे और विद्यार्थियों की इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया। संस्थान की यह उपलब्धि न केवल चिड़ावा बल्कि संपूर्ण झुंझुनूं जिले के लिए प्रेरणा का स्रोत है।