समीर ऑप्टिकल्स और ब्रह्म चैतन्य संस्थान के सौजन्य से 31 मार्च को चिड़ावा के परशुराम भवन में आयोजित नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में मोतियाबिंद के लिए चिन्हित किये गए मरीजों के ऑपरेशन 5 और 6 अप्रैल को करवाए गए हैं।
समीर ऑप्टिकल्स के समीर सिंह शेखावत ने बताया कि मिश्री देवी आई हॉस्पिटल की बहरोड़ और नीमराना ब्रांच में चिड़ावा कैम्प के 103 मरीजों के सफल ऑपरेशन डॉ. विरेन्द्र सिंह यादव द्वारा अत्याधुनिक तकनीक द्वारा किये गए हैं। सभी मरीज ऑपरेशन के बाद स्वस्थ हैं, जिनका पोस्ट ऑपरेटिव चेकअप 11 अप्रैल को ब्रम्ह चैतन्य संस्थान के परशुराम भवन में किया जाएगा। ऑपरेशन करवाने वाले सभी मरीजों के चेकअप के लिए मिश्री देवी आई हॉस्पिटल की मेडिकल टीम 11 अप्रैल को सुबह 10 बजे परशुराम भवन में पहुंचेगी।
आपको बता दें कि ब्रह्म चैतन्य संस्थान के परशुराम भवन में 31 मार्च को आयोजित नेत्र चिकित्सा शिविर में 843 मरीजों की मिश्री देवी आई हॉस्पिटल बहरोड़ के डॉ. श्रीराम पाटिल द्वारा नि:शुल्क जांच कर उन्हें दवाईयां दी गई थी। इसके अलावा कुल 137 मरीजों का नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन किया गया था, जिनमें से 103 मरीजों के ऑपरेशन सम्पन्न हो चुके हैं।
इससे पहले 5 व 6 अप्रैल को ब्रह्म चैतन्य संस्थान के अध्यक्ष राम गोपाल मिश्र ने कैम्प में मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चिन्हित किये गए सभी पेशेंट्स को बहरोड़ और नीमराना स्थित मिश्री देवी आई हॉस्पिटल के लिए रवाना किया गया। इनमें कुछ मरीज तो ऐसे भी थे जो कॉम्प्लिकेटेड स्टेज पर आंखों की व्याधियों से पीड़ित थे। ऑपरेशन के बाद ऐसे सभी मरीजों की रिकवरी भी संतोषजनक बताई जा रही है।
बहरोड़ और नीमराना गए ऑपरेशन करवाने वाले मरीजों को चिड़ावा से रवाना करने और उन्हें वापस आने पर रिसीव करने के लिए ब्रह्म चैतन्य संस्थान के अध्यक्ष राम गोपाल मिश्र, समीर सिंह शेखावत, सुशील कुमार शर्मा, शेखर शर्मा, रोहिताश्व बदनगढ़िया नरेश भारद्वाज, डॉ. श्याम कुमावत, नवनीत शर्मा, जितेन्द्र टेलर आदि मौजूद रहे।