ग्वालियर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शुक्रवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर स्थित देश के दूसरे सबसे बड़े एयरबेस महाराजपुरा एयरफोर्स स्टेशन पर लगभग एक घंटे तक अपने विमान में इंतजार करना पड़ा। दिल्ली में खराब मौसम के कारण उड़ान के लिए क्लियरेंस नहीं मिल पाने की वजह से पीएम मोदी को एयरबेस पर रुकना पड़ा। जब तक मौसम साफ नहीं हुआ, प्रधानमंत्री विशेष विमान में ही बैठे रहे, और इस दौरान एयरबेस व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह हाई अलर्ट पर रहीं।

अशोकनगर में कार्यक्रम के बाद ग्वालियर में रुके पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को अशोकनगर जिले में आयोजित एक सरकारी कार्यक्रम में भाग लेने आए थे। कार्यक्रम के बाद उनकी ट्रांजिट विजिट ग्वालियर एयरबेस पर निर्धारित थी। दोपहर करीब 2 बजे उनका विशेष विमान महाराजपुरा एयरबेस पर उतरा था। कार्यक्रम संपन्न होने के बाद पीएम मोदी शाम करीब 6:30 बजे दिल्ली रवाना होने वाले थे, लेकिन खराब मौसम के चलते उन्हें लगभग 1 घंटे तक विमान में ही रुकना पड़ा।
7:30 बजे मिली क्लियरेंस, दिल्ली के लिए भरी उड़ान
वायुसेना और मौसम विभाग की ओर से जब दिल्ली एयरस्पेस की स्थिति सामान्य घोषित की गई, तब जाकर पीएम मोदी के विमान को दिल्ली के लिए उड़ान भरने की अनुमति दी गई। शाम करीब 7:30 बजे विमान ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी। पूरे समय सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर रहीं और एयरबेस पर भारी सुरक्षा बल तैनात रहा।

पीएम की अगवानी में जुटे रहे कई मंत्री व अधिकारी
प्रधानमंत्री मोदी की ग्वालियर आगमन पर जिले के प्रमुख जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। अगवानी करने वालों में शामिल थे:
- तुलसीराम सिलावट – जिले के प्रभारी मंत्री एवं जल संसाधन मंत्री
- नारायण सिंह कुशवाह – उद्यानिकी मंत्री
- प्रद्युमन सिंह तोमर – ऊर्जा मंत्री
- भारत सिंह कुशवाह – सांसद
- मोहन सिंह राठौर – विधायक
- डॉ. शोभा सिकरवार – महापौर
- दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव – जिला पंचायत अध्यक्ष
- अनुराग जैन – मुख्य सचिव
- कैलाश मकवाना – पुलिस महानिदेशक (DGP)
- रुचिका चौहान – कलेक्टर
- धर्मवीर सिंह – पुलिस अधीक्षक