श्री गंगानगर: शुक्रवार की देर शाम को गजसिंहपुर में रेलवे स्टेशन के सामने ऋषि आश्रम के पास बनी गौशाला में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग भड़क उठी। इस हादसे में तीन बाड़ों में लगी आग ने गौशाला के चारे को जलाकर खाक कर दिया। आग इतनी तेजी से फैली कि आसमान में उठ रही लपटों और धुएं को देखकर आसपास के लोग बुरी तरह सहम गए।
गौशाला कर्मियों ने दिखाई तत्परता
गौशाला कर्मियों ने सूझबूझ और तेजी दिखाते हुए भीतर फंसी 600 गायों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गए। आग की भीषणता को देखते हुए गौशाला प्रबंधन में हड़कंप मच गया। तुरंत ही घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की पांच गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया।
फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत
फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने पूरी रात आग बुझाने में कड़ी मशक्कत की। शनिवार की दोपहर 12:00 बजे तक भी गौशाला का चारा सुलग रहा था, जबकि बाकी बची आग को फायर कर्मियों ने काबू में कर लिया था। आग बुझाने के प्रयासों में जुटे फायर कर्मियों ने बताया कि आग की भीषणता इतनी थी कि उसे पूरी तरह से बुझाने में काफी समय लगा।