गुढ़ागौड़जी, 23 दिसम्बर 2024: थाना पुलिस ने किसानों से अनाज खरीद कर करोड़ों रुपये हड़पने के आरोपी संजय कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने 143 किसानों को मई 2023 से अलग-अलग तारीखों पर पैसे देने का वादा कर बांड लिखे थे, लेकिन बाद में पैसे देने से इनकार कर दिया।
क्या है मामला
दिनांक 10 जनवरी, 2024 को नाहर सिंह नामक किसान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत में बताया गया था कि संजय कुमार और मदनलाल कुल्हरी नामक व्यक्ति किसानों से अनाज खरीदते थे और उन्हें पैसे नहीं देते थे। उन्होंने किसानों को अलग-अलग तारीखों पर पैसे देने का वादा कर बॉंड लिख दिए थे, लेकिन बाद में पैसे देने से इनकार कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया। टीम ने संजय कुमार को दस्तयाब कर पूछताछ की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर धारा 420 और 406 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
संजय कुमार पुत्र होशियार सिंह, निवासी पावर हाउस कालोनी, वार्ड नंबर 10, टोडी, पुलिस थाना गुढ़ागौड़जी, जिला झुंझुनू
पुलिस टीम
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में राममनोहर (पुलिस निरीक्षक, थाना गुढ़ागौड़जी), सुनिल कुमार, सुखवीर सिंह, हरिराम, विकास कुमार, हरेन्द्र कुमार, अनिता, संदीप कुमार शामिल थे।