चिड़ावा: गिन्नी देवी सत्यनारायण सेखसरिया गर्ल्स पीजी कॉलेज में शुक्रवार को ‘हरयाळो राजस्थान’ अभियान के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस पर्यावरणीय पहल का उद्देश्य छात्राओं में हरियाली, स्वच्छता और सतत विकास के प्रति जागरूकता पैदा करना रहा। कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की प्राचार्य सपना अग्रवाल ने कॉलेज परिसर में पौधा लगाकर की।
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की देखरेख में आयोजित इस अभियान में एनएसएस प्रभारी मंजू रानी और संजू सैनी ने छात्राओं को केवल पौधारोपण तक सीमित न रहकर उन पौधों की नियमित देखभाल और संरक्षण का जिम्मा भी सौंपा। उन्होंने छात्राओं को समझाया कि लगाए गए पौधों को जीवित रखना और बड़ा करना ही असली योगदान है।
कार्यक्रम के दौरान कॉलेज स्टाफ की सक्रिय भागीदारी भी देखने को मिली। शिक्षिकाओं में मानसी शर्मा, अंजू सहल, आशा शर्मा, रामा शर्मा, सुमन जांगिड़, पूनम भारद्वाज, मधुबाला, सीमा सहल और ज्योति शर्मा ने भी पौधे लगाकर अभियान में अपनी भागीदारी निभाई। सभी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में मिलकर काम करने का संकल्प लिया और छात्राओं को भी प्रकृति के प्रति संवेदनशील रहने का संदेश दिया।
कॉलेज परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार, फलदार और औषधीय पौधे रोपे गए, जिन्हें जलवायु और स्थानीय भू-प्राकृतिक परिस्थितियों के अनुसार चुना गया। कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं को पर्यावरणीय जिम्मेदारियों से जोड़ने का प्रयास किया गया, ताकि वे समाज में जागरूक नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभा सकें।
इस मौके पर कॉलेज प्रशासन ने घोषणा की कि आने वाले समय में हर महीने एक विशेष दिन पौधारोपण और पर्यावरणीय गतिविधियों के लिए निर्धारित किया जाएगा, जिससे हरियाली और स्वच्छता को लेकर छात्राओं में स्थायी भावना विकसित हो सके।
गौरतलब है कि ‘हरयाळो राजस्थान’ अभियान राज्य सरकार की एक महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य प्रदेशभर में हरियाली बढ़ाकर जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करना है। इस अभियान के तहत शिक्षण संस्थानों की भागीदारी इसे जन आंदोलन का रूप दे रही है। चिड़ावा क्षेत्र में गिन्नी देवी कॉलेज का यह प्रयास स्थानीय स्तर पर पर्यावरणीय चेतना फैलाने की दिशा में एक सकारात्मक कदम माना जा रहा है।