पिलानी, 17 जुलाई: ग्राम पंचायत काजड़ा में आज 1 बोरवेल के लिए 2 बार भूमि पूजन किया गया। गांव के राधाकृष्ण मंदिर के पास वार्ड नंबर 2 में बोरवेल की खुदाई के लिए मशीन लगने पर सरपंच मंजू तंवर के नेतृत्व में मशीन एवं ऑपरेटर को तिलक लगा तथा मोली बांधकर शुभारंभ किया गया।
सरपंच मंजू तंवर ने बताया कि वार्ड नंबर 2 के रहवासी पिछले 5 महीनों से पानी के लिए परेशान हो रहे थे। ग्राम पंचायत द्वारा टैंकर और वार्ड नंबर 1 के बोरवेल से यहां जलापूर्ति की जा रही थी। गर्मी में समस्या के विकराल होने पर राज्य के जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के मुख्य अभियंता (ग्रामीण) केडी गुप्ता से व्यक्तिश: मिल कर उन्हें इससे अवगत करवाया गया था। मुख्य अभियंता (ग्रामीण) ने ग्रामवासियों की समस्या पर सहृदयता दिखाते हुए 14 मई को एक बोरवेल की स्वीकृति जारी कर दी थी। मुख्य अभियंता द्वारा सहायक मुख्य अभियंता, सीकर रीज़न के लिए जारी पत्र में बोरवेल के लिए 24.51 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी।
बोरवेल की खुदाई का काम गुरूवार को शुरू करने पर बालक कृषा नागवान से पूजन करवाया गया। इस मौके पर कैलाश नागवान, भगवती प्रसाद स्वामी, भीम सिंह शेखावत, सुमेर सिंह शेखावत, राजेश शर्मा, हरीश खेड़लिया, राय सिंह शेखावत, विनोद सोनी, मांगीलाल सैनी, शशिकांत नागवान, संदीप शेखावत, नरेन्द्र सिंह, लक्ष्मण सिंह, धीर सिंह नायक, गुरुदयाल जांगिड़, विजेन्द्र सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
बोरवेल खुदाई का काम शुरू होने के कुछ ही देर बाद इसका उद्घाटन गांव के ही विक्रम शर्मा और उनके समर्थकों द्वारा किया गया। विक्रम शर्मा का कहना है कि ये बोरवेल उनके प्रयासों से स्वीकृत हुआ है। हालांकि वो ये नहीं बता पाए कि खुदाई शुरू होते ही बोरवेल का उद्घाटन कैसे कर दिया गया। बहरहाल ग्रामवासी इस प्रकरण को ग्राम पंचायत चुनाव की भूमिका बनाने से जोड़ कर देख रहे हैं।