सूरजगढ़ ब्लॉक के काजड़ा के ग्रामवासियों को आज से ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ही एटीएम की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। गांव के सार्वजनिक चौक में आज एटीएम का उद्घाटन किया गया। सरपंच मंजु तंवर व ठा. भीम सिंह शेखावत द्वारा फीता काट कर एटीएम का उद्घाटन किया गया है।
गांव के ठाकुर भीम सिंह व नाहर सिंह शेखावत की प्रेरणा से इनके छोटे भाई नारायण सिंह शेखावत (से.नि. बीएसएफ) ने गांव में एटीएम लगा कर दीपावली से पहले ग्रामीवासियों को तोहफा दिया है। शुभारंभ के अवसर पर आचार्य पंडित हरिराम नागवान ने मंत्रोच्चारण के साथ अतिथियों को विधिवत पूजा अर्चना करवाई।
एटीएम के अभाव में लोगों को पैसों के लेन-देन के लिए सूरजगढ़ व पिलानी शहर जाना पड़ता था, जिससे ग्रामीणों को, खासतौर पर महिलाओं, वृद्धों और निशक्तजनों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। कांगड़ा में एटीएम शुरू होने से आस-पास के अन्य गांवों के लोग भी इसका लाभ ले पाएंगे।
ये रहे मौजूद
काजड़ा ग्रामवासी काफी अर्से से गांव में एटीएम की कमी महसूस कर रहे थे। आज उद्घाटन के अवसर पर पूर्व सरपंच राजेन्द्र शर्मा, कैलाश नागवान, विजय सिंह शेखावत, भगवती प्रसाद स्वामी, नथमल नागवान, किशन सिंह शेखावत, भरत नागवान, मनजीत सिंह तंवर, सुमेर सिंह शेखावत, कैलाश गुर्जर, केशव गुर्जर, शशिकांत नागवान, विष्णु खेड़लिया, लक्ष्मीकांत जोशी, धर्म सिंह, कै. एमडी यादव, दारा सिंह, राजेन्द्र सिंह खटाना, भागीरथ खटाना, पवन कुमार चनेजा, बलबीर मेघवाल, धीर सिंह नायक, मातुराम जांगिड़, अनिल शर्मा, संग्राम सिंह शेखावत, मंगेज सिंह, सुशील दादरवाल, विनोद नायक, राजेन्द्र शर्मा, सांवरमल सैनी, राजेंद्र सैनी, सुरेन्द्र शर्मा पंच, संजय मेघवाल, अशोक स्वामी, नथमल जांगिड़ सहित अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।