संबलपुर, ओडिशा: रविवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में भाजपा के दो प्रमुख नेताओं की मौत हो गई। यह हादसा संबलपुर जिले के बर्ला थाना क्षेत्र में एनएच-53 पर रात करीब डेढ़ बजे हुआ, जब एक डंपर ने कार को पीछे से टक्कर मार दी। मृतकों की पहचान देवेंद्र नायक और मुरलीधर छुरिया के रूप में हुई है। देवेंद्र नायक भाजपा के गोशाला मंडल अध्यक्ष थे, जबकि मुरलीधर छुरिया पूर्व सरपंच रह चुके थे। दोनों नेता भाजपा के वरिष्ठ नेता नौरी नायक के करीबी माने जाते थे।
कार में छह लोग थे सवार
पुलिस के अनुसार, कार में कुल छह लोग सवार थे, जिनमें चालक भी शामिल था। यह सभी भुवनेश्वर से अपने गृह स्थान कर्डोला लौट रहे थे। हादसे के बाद सभी घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने देवेंद्र नायक और मुरलीधर छुरिया को मृत घोषित कर दिया। अन्य चार लोगों का इलाज जारी है।

जानबूझकर हुई टक्कर का आरोप
इस हादसे में घायल हुए सुरेश चंदा ने पुलिस को दिए बयान में दावा किया कि यह कोई साधारण दुर्घटना नहीं थी। उन्होंने बताया, “डंपर ने हमारी कार को पीछे से दो बार टक्कर मारी। जब हमें शक हुआ कि कोई जानबूझकर टक्कर मार रहा है, तो चालक ने कार को हाईवे से कंठपाली चौक की ओर मोड़ लिया, लेकिन डंपर ने पीछा किया और तीसरी बार टक्कर मार दी, जिससे कार पलट गई।” चंदा ने यह भी कहा कि तीसरी टक्कर के बाद वह बेहोश हो गए। उनका मानना है कि यह एक सोची-समझी साजिश थी। “कोई दुर्घटनावश एक बार टक्कर मार सकता है, लेकिन तीन बार टक्कर मारने का क्या मतलब?” उन्होंने पूछा।
डंपर जब्त, चालक हिरासत में
इस मामले में पुलिस ने डंपर को जब्त कर लिया है और उसके चालक को हिरासत में लिया गया है।
संबलपुर के एसपी मुकेश कुमार भामू ने बताया, “मृतकों के परिजनों और घायलों के बयानों के आधार पर हम मामले की गहराई से जांच कर रहे हैं। प्रारंभिक जांच में हादसे के पीछे की साजिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।”
पूर्व विधायक ने जताया हत्या का शक
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक नौरी नायक ने घायलों से मुलाकात के बाद इसे एक सुनियोजित हमला बताया। उन्होंने कहा, “यह कोई सामान्य दुर्घटना नहीं थी। किसी ने जानबूझकर हमारी पार्टी के नेताओं की गाड़ी को तीन बार टक्कर मारी है। हम दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करेंगे।”