Thursday, November 21, 2024
Homeदेशएनडीए और 'इंडिया' को बीएसपी सुप्रीमो मायावती की 'NO', शरद पवार बोलेभारत...

एनडीए और ‘इंडिया’ को बीएसपी सुप्रीमो मायावती की ‘NO’, शरद पवार बोलेभारत गठबंधन की बैठक, बसपा, मायावती, एनडीए को ‘नहीं’ भारत, शरद पवार की भाजपा से चल रही है बातचीत

[ad_1]

मायावती पर शरद पवार: मुंबई में गुरुवार (31 अगस्त 2023) को इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक हो रही है. क्या बसपा सुप्रीमो मायावती इस गठबंधन का हिस्सा बनेंगी? इस सवाल का जवाब मायावती ने हाल ही में अपने उस ट्वीट से दिया है जिसमें उन्होंने कहा है,’ 2024 का लोकसभा चुनाव बीएसपी बिना किसी पार्टी के गठबंधन से लड़ेगी.’

वहीं शरद पवार ने इस सवाल के जवाब में कहा, ‘ मायावती के नेतृत्व वाली पार्टी को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ में शामिल करने पर कोई भी निर्णय तब तक नहीं लिया जा सकता जब तक यह स्पष्ट न हो जाए कि वह किसके पक्ष में हैं.’ पवार ने कहा, 31 अगस्त और 01 सितंबर को विपक्षी गठबंधन इंडिया की तीसरी बैठक में 28 राजनीतिक दलों के 63 प्रतिनिधि शामिल होंगे.

क्या था मायावती का ट्वीट?

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर देश के 28 विपक्षी दल एक बैनर तले आकर पीएम मोदी नीत एनडीए गठबंधन को हराने की रणनीति बनाने का प्रयास कर रहे हैं. इस दौरान मायावती ने एक ट्वीट करके कहा, ‘सभी पार्टियां बसपा के साथ गठबंधन के लिए उत्सुक हैं, लेकिन उनकी पार्टी के बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए या विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के साथ हाथ मिलाने का कोई सवाल ही नहीं है.

बसपा सुप्रीमो ने आगे कहा, बीजेपी नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन और इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) में अधिकतर गरीब-विरोधी जातिवादी, सांप्रदायिक, धन्नासेठ-समर्थक और पूंजीवादी नीतियों वाली पार्टियां हैं. इनकी नीतियों के विरुद्ध बसपा अनवरत संघर्षरत है और इसीलिए इनसे गठबंधन करके चुनाव लड़ने का सवाल ही पैदा नहीं होता. अतः मीडिया से अपील-नो फेक न्यूज प्लीज.

मुंबई में क्या हो रहा है?

मुंबई में गुरुवार (31 अगस्त 2023) से इंडिया गठबंधन की बैठक शुरू हो रही है. इस बैठक में 28 पार्टियों के कुल 63 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. इस बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी नीत एनडीए गठबंधन को हराने के लिए संयुक्त रूपरेखा बनाई जाएगी. इस बैठक में यह गठबंधन अपने नए लोगों को भी सामने ला सकता है.

ये भी पढ़ें: जहां होनी है ‘INDIA’ गठबंधन की बैठक, वहां उद्धव ठाकरे गुट ने लगाए भगवा झंडे, कहा- हिंदुत्व ही हमारी पहचान

[ad_2]

स्त्रोत – ABP Live न्यूज़

- Advertisement -
समाचार झुन्झुनू 24 के व्हाट्सअप चैनल से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करें
- Advertisemen's -

Advertisement's

spot_img
Slide
Slide
previous arrow
next arrow
Shadow
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

- Advertisment -

Recent Comments

error: Content is protected !!