नई दिल्ली: भारत के 17वें उपराष्ट्रपति पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग ने जानकारी दी है कि मतदान 9 सितंबर को होगा और उसी दिन परिणाम भी घोषित किए जाएंगे। चुनाव की अधिसूचना 7 अगस्त को जारी की जाएगी, जिसके बाद 21 अगस्त तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे। इस बार चुनाव के रिटर्निंग अफसर राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी को नियुक्त किया गया है।
चुनाव प्रक्रिया में लोकसभा और राज्यसभा के निर्वाचित व नामांकित सांसद भाग लेंगे। किसी भी उम्मीदवार को उपराष्ट्रपति बनने के लिए 391 वोटों की आवश्यकता होगी। वर्तमान में जगदीप धनखड़ के इस्तीफे के बाद यह पद खाली है। धनखड़ ने हाल ही में निजी कारणों से पद से इस्तीफा दिया था। उनका कार्यकाल कई बार विवादों में घिरा रहा, विपक्ष ने उन पर सरकार की ओर झुकाव रखने और निष्पक्षता में कमी का आरोप लगाया।
सत्तारूढ़ बीजेपी जल्द ही उपराष्ट्रपति पद के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है। पार्टी संगठन ऐसे नाम की तलाश में है जो जमीनी स्तर से जुड़ा हो और जातीय समीकरणों को भी साधता हो। इसके लिए संघ और पार्टी नेतृत्व के बीच मंथन जारी है। वहीं विपक्ष भी साझा रणनीति के तहत एक मजबूत उम्मीदवार उतारने की तैयारी में जुटा है। कई विपक्षी दलों के बीच इस पर बातचीत चल रही है।
उपराष्ट्रपति चुनाव में राजनीतिक समीकरणों के साथ-साथ संसद के भीतर की रणनीतियां भी अहम भूमिका निभाएंगी। यह चुनाव केवल संवैधानिक औपचारिकता नहीं, बल्कि आगामी संसदीय गतिविधियों की दिशा तय करने में भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।