उदयपुरवाटी, 24 मई 2025: पंचायत समिति कार्यालय में मंगलवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत एक महिला कर्मचारी के साथ कार्यस्थल पर मारपीट हो गई। आरोप है कि सहायक लेखाधिकारी प्रथम विश्वनाथ ने महिला के साथ बदसलूकी की, धक्का-मुक्की की और मारपीट के दौरान महिला का एक कान कट गया। खून बहने के कारण महिला मौके पर ही बेहोश हो गई, जिसके बाद अन्य कर्मचारियों ने उसे उठाकर स्थानीय अस्पताल पहुंचाया।

घायल महिला लिपिक सुभिता, जो जैतपुरा की रहने वाली है और अनुकंपा नियुक्ति पर कार्यरत है, ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। सुभिता का कहना है कि वह रोज की तरह कार्यालय में ड्यूटी पर मौजूद थी, तभी अचानक लेखाधिकारी प्रथम विश्वनाथ ने उसे किसी बात को लेकर टोक दिया। बात बढ़ती गई और गाली-गलौज करते हुए आरोपी ने हाथापाई शुरू कर दी। धक्का-मुक्की में महिला का संतुलन बिगड़ा और वह एक लोहे की कुर्सी से टकरा गई, जिससे उसका कान कट गया और खून बहने लगा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, माहौल एकदम तनावपूर्ण हो गया था। कुछ कर्मचारी बीच-बचाव में आए और किसी तरह महिला को वहां से हटाकर अस्पताल पहुंचाया गया। पूरे घटनाक्रम के बाद महिला ने हिम्मत दिखाते हुए उदयपुरवाटी थाने पहुंचकर रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सुभिता के परिजनों ने इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश जताया है और प्रशासन से आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं पंचायत समिति में काम करने वाले अन्य कर्मचारियों में भी रोष का माहौल है।

स्थानीय सूत्रों का कहना है कि कार्यालय में पहले भी कामकाज को लेकर तनातनी रहती रही है, लेकिन इस बार मामला हाथ से निकल गया। अब देखना है कि पुलिस जांच में क्या सामने आता है और आरोपी के खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
घटना के बाद से पंचायत समिति में कामकाज भी प्रभावित हुआ है और कर्मचारियों ने एकजुट होकर महिला को न्याय दिलाने की मांग की है।