चिड़ावा, 6 अप्रैल 2025: रविवार को चिड़ावा में आयोजित द कलाम विजन कार्यक्रम के विशेष अवसर पर इसरो साइंटिस्ट निधि जैन और प्रोफेसर आर आर इलनगोवन का आगमन हुआ। कार्यक्रम में शामिल होने से पहले दोनों अतिथियों का भाजपा नगर अध्यक्ष नरेंद्र गिरधर के निवास पर गर्मजोशी से स्वागत किया गया।

गिरधर परिवार की ओर से हुआ पारंपरिक आतिथ्य
स्वागत के बाद दोपहर के भोज की व्यवस्था भी गिरधर निवास पर की गई, जहां मेहमानों ने राजस्थान के पारंपरिक व्यंजन दाल-बाटी-चूरमे का भरपूर स्वाद लिया। इसरो साइंटिस्ट निधि जैन और प्रोफेसर इलनगोवन ने गिरधर परिवार की मेजबानी और राजस्थानी व्यंजन की खुले दिल से सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के आत्मीय वातावरण में विज्ञान और संस्कृति का मेल देखना सुखद अनुभव है।
समाजसेवी, शिक्षाविद और गणमान्य लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। कार्यक्रम में मोहित तामड़ायत, विमला देवी, रश्मि गिरधर, बिल्लू भास्कर, अजय रोहिल्ला, वर्षा सोमरा, राजेंद्र पाल सिंह कोच, सोना गिरधर, पूनम रोहिल्ला, नरेंद्र पायल, मंजू बेनीवाल, आशु स्वामी, राहुल, अमित, संतोष, विजेंद्र राव और विष्णु चौधरी शामिल रहे।

वैज्ञानिक दृष्टिकोण और सांस्कृतिक मूल्यों का संगम
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने युवाओं को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और कहा कि देश का भविष्य वैज्ञानिक सोच से ही मजबूत हो सकता है। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने राजस्थान की संस्कृति और मान-सम्मान की परंपरा को बनाए रखने पर गर्व जताया।