बुहाना, 26 मार्च 2025: अखिल भारतीय किसान सभा की ढाढोत ग्राम कमेटी के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने उपखंड अधिकारी के माध्यम से झुंझुनू कलेक्टर को एक ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में गांव की पेयजल समस्या और किसानों को मुआवजा प्रदान करने जैसी मांगों को प्रमुखता से उठाया गया।

पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण
ढाढोत गांव में लंबे समय से पानी की समस्या बनी हुई है। ग्राम कमेटी के सचिव रणधीर सिंह ओला ने बताया कि पहले गांव में पेयजल आपूर्ति के लिए बड़ी टंकी और चार से पांच ट्यूब वेल का उपयोग किया जाता था, लेकिन वर्तमान में केवल एक कुआं ही सक्रिय है। इस कारण से गांव की अधिकांश आबादी को पानी की भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है।
ओला ने कहा कि गर्मी के मौसम को देखते हुए गांव में कम से कम दो और ट्यूब वेल की आवश्यकता है, ताकि पेयजल समस्या का स्थायी समाधान हो सके।
किसानों को मुआवजा देने की मांग
ज्ञापन में यह भी मांग की गई कि वर्ष 2022-23 के लिए किसानों को बकाया मुआवजा तुरंत प्रदान किया जाए। इसके अलावा, जिलेभर में खेतों के ऊपर से गुजरने वाली 765 केवी हाई टेंशन बिजली लाइनों के कारण किसानों को हुए नुकसान के लिए उचित मुआवजा दिया जाए।

किसान सभा ने मांग की है कि किसानों को मुआवजा निर्धारित बाजार भाव से चार गुना अधिक राशि के रूप में एकमुश्त अग्रिम भुगतान के तौर पर दिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि बिना मुआवजा दिए खेतों में प्रवेश करने का प्रयास न किया जाए।