हिसार, हरियाणा: हरियाणा पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में हिसार निवासी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (33 वर्ष) और नूंह के 22 वर्षीय अरमान को गिरफ्तार किया है। पिछले चार दिनों में राज्य से यह चौथी गिरफ्तारी है, जिससे एक संगठित जासूसी नेटवर्क का खुलासा होता दिख रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, अरमान को शुक्रवार रात और ज्योति को शनिवार को गिरफ्तार किया गया। हिसार कोर्ट ने ज्योति को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा है जबकि नूंह कोर्ट ने अरमान को 6 दिन की रिमांड में सौंपा है।

पाकिस्तान से जुड़े थे जासूसी के तार
पुलिस और खुफिया एजेंसियों की पूछताछ में यह सामने आया है कि ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी पीआईओ (Pakistan Intelligence Operatives) के सीधे संपर्क में थी। उसका संपर्क पाकिस्तानी उच्चायोग में तैनात अहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश से था, जिसे भारत सरकार ने 13 मई को जासूसी में लिप्त पाए जाने पर देश छोड़ने का आदेश दिया था।
ज्योति का यूट्यूब चैनल ‘Travel With Jo’ नाम से है। साल 2018 में पासपोर्ट बनवाने के बाद वह कई बार पाकिस्तान यात्रा पर गई। उसने स्वीकार किया है कि दानिश से उसकी पहली मुलाकात 2023 में दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग में हुई थी, जहां उसने वीजा आवेदन किया था।
ज्योति ने दिए पाकिस्तान को खुफिया सूचनाएं
पूछताछ में ज्योति ने बताया कि दानिश के माध्यम से उसकी मुलाकात पाकिस्तान में शाकिर, अली अहवान और राणा शहबाज जैसे लोगों से करवाई गई।
वह अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स और इंटरनेट मीडिया के जरिए भारत की सामरिक और सामाजिक सूचनाएं पाकिस्तान तक पहुंचा रही थी।
उसने सुरक्षा एजेंसियों को धोखा देने के लिए पाकिस्तानी नंबरों को भारतीय नामों से सेव कर रखा था, जैसे शाकिर का नंबर ‘जट रंधावा’ नाम से।

अन्य गिरफ्तार आरोपी: नोमान, देवेंद्र और अरमान
इससे पहले:
- 24 वर्षीय नोमान इलाही को पानीपत से बुधवार को
- 25 वर्षीय देवेंद्र सिंह ढिल्लों को कैथल से शुक्रवार को
- 22 वर्षीय अरमान को नूंह से शुक्रवार रात को गिरफ्तार किया गया था।
चारों आरोपियों को अब एक-दूसरे के आमने-सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी, जिससे पाकिस्तानी नेटवर्क की गहराई तक पहुंचने की उम्मीद है।
रोहतक का एक और यूट्यूबर शक के घेरे में
सूत्रों के अनुसार, पुलिस रोहतक के एक यूट्यूबर की भूमिका की भी जांच कर रही है, जो ज्योति मल्होत्रा के साथ पाक उच्चायोग की पार्टी में शामिल हुआ था।
चौथी बार पाकिस्तान जाने की थी योजना
ज्योति ने हाल ही में फिर से पाकिस्तान वीजा के लिए आवेदन किया था। उसका दानिश से संपर्क इतना गहरा था कि वह इसी महीने दिल्ली में उससे मिल चुकी थी।
पुलिस को आशंका है कि उसका इस्तेमाल सुरक्षा एजेंसियों, सेना और सामरिक सूचनाओं की जासूसी के लिए किया जा रहा था।