सूरजगढ़, 14 मई 2025: सूरजगढ़ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और सेना में कार्यरत रहे बलिदानी नंदू सिंह शेखावत की प्रथम पुण्यतिथि पर हिन्दू युवा वाहिनी कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। यह कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी सज्जन अग्रवाल के नेतृत्व में गौ अस्पताल परिसर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बलिदानी नंदू सिंह शेखावत के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर की गई। इसके बाद उपस्थित युवाओं ने परिसर में पीड़ित व असहाय गौवंश की सेवा कर बलिदानी को स्मरण किया।
गत वर्ष 14 मई 2024 को नंदू सिंह शेखावत सेना के गोला-बारूद विभाग में लेह-लद्दाख क्षेत्र में अपनी सेवा दे रहे थे, जहां देश सेवा के दौरान उनका बलिदान हुआ। छात्र जीवन में वे सूरजगढ़ राजकीय महाविद्यालय में छात्रसंघ अध्यक्ष भी रहे और युवाओं के बीच सक्रियता के लिए पहचाने जाते थे।
पुष्पांजलि कार्यक्रम में संदीप शर्मा, अजय मनिठीया, पुनित बड़गुजर, विक्रांत वत्स, तन्मय अहलावत, अजीत शेखावत बिजोली, वीरेंद्र फतेहपुरा, अभिषेक शर्मा, जोगेन्द्र गरसा, शेखर शेखावत, संजय स्वामी, विकास काजड़ा, विजेंद्र शेखावत, रवी तनवर, रमेश सैनी, लोकेन्द्र शेखावत, श्याम सिंह, विकास शर्मा, प्रमोद खंडेलवाल, अभिषेक जांगिड़, विकास वाल्मीकि, मोहित शेखावत, मोहित बागड़ी, विकास सेवदा, रोहित चांवरिया, सचिन बड़गुजर, गौरव खन्ना, नरेश बिजारणिया, सक्षम कटारिया, नीरज कटारिया सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने नंदू सिंह के बलिदान को नमन करते हुए कहा कि उनकी स्मृति में समाज को एकजुट होकर राष्ट्र सेवा और गौ सेवा जैसे कार्यों को निरंतर जारी रखना चाहिए।