चिड़ावा: नवरात्रा पर भक्ति और श्रद्धा का भव्य संगम चिड़ावा में देखने को मिलेगा। श्री शिव हनुमान मित्र मंडल की ओर से चतुर्थ दुर्गा महोत्सव और श्रीमद् भागवत कथा 22 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक आयोजित होगी। यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव का अद्भुत संगम बनेगा। यह धार्मिक आयोजन पावर हाऊस के सामने, पानी की टंकी के पास, वार्ड नं. 11, 12, 13, आदर्श कॉलोनी चिड़ावा में आयोजित होगा।
कलश यात्रा और घट स्थापना से होगा शुभारंभ
22 सितंबर की सुबह 9:15 बजे केवलदास जी मंदिर, गांधी चौक से कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह यात्रा शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल तक पहुंचेगी। इसके बाद विधिवत घट स्थापना कर दुर्गा महोत्सव का शुभारंभ होगा।
भागवत कथा और आचार्य बालकृष्ण शरण का प्रवचन
23 सितंबर से प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का वाचन होगा। कथा व्यास आचार्य बालकृष्ण शरण (श्रीधाम वृंदावन) अपने प्रवचनों से भक्तों को आध्यात्मिक रस में सराबोर करेंगे।
सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों की झलक
महोत्सव के दौरान हर दिन कुछ खास आयोजन होंगे।
25 सितंबर को स्थानीय और आमंत्रित कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी।
26 सितंबर को दिल्ली की बंटी एंड सोनीया टीम नृत्य नाटिका का मंचन करेगी, जिसमें कई भव्य झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी।
27 सितंबर को सुंदरकांड पाठ का आयोजन होगा, जिसमें भक्तों की बड़ी संख्या उमड़ेगी।
29 सितंबर को डांडिया नृत्य की रंगारंग शाम होगी।
30 सितंबर को महाआरती और भव्य भजन संध्या का आयोजन होगा।
1 अक्टूबर की सुबह 10:15 बजे हवन और भंडारे का आयोजन किया जाएगा।
शोभायात्रा और विसर्जन से होगा समापन
2 अक्टूबर को सुबह 11:15 बजे विसर्जन यात्रा और शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके साथ महोत्सव का विधिवत समापन होगा।
लाइव प्रसारण से जुड़ सकेंगे श्रद्धालु
सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण शेखावाटी टाइम्स चिड़ावा के यूट्यूब और फेसबुक चैनलों पर होगा। इससे दूर-दराज़ के श्रद्धालु भी आयोजन से जुड़ सकेंगे।





