पिलानी, 7 मई 2025: पिलानी कस्बे में 7 मई 2025 को स्वर्गीय जयकौरी देवी काला और स्वर्गीय रिछपाल राम काला की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा का अनावरण समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक पितराम काला ने प्रतिमा का उद्घाटन किया।

समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में निहाल सिंह रणवा (पूर्व प्रधान), शेर सिंह नेहरा (पूर्व प्रधान), विनोद काजला (ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष), और अनिल जांगिड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन एक गरिमामय वातावरण में हुआ, जिसमें ग्रामीणों और समाज के प्रतिनिधियों ने भावभीनी उपस्थिति दर्ज कराई।
प्रतिमा का निर्माण अजय कुमार काला द्वारा करवाया गया, जो शीशराम काला और मदनलाल काला के पुत्र हैं। यह प्रतिमा परिवार द्वारा स्वर्गीय परिजनों की स्मृति को चिरस्थायी बनाने हेतु भेंट की गई।

समारोह में सरपंच राजीव कुमार, मोल कुमार, पृथ्वीराज कुमार, होशियार सिंह, सत्यवीर पूनिया, उमराव पूनिया, सुरत सिंह, रणवीर सिंह, सतीश काला, माइराम काला सहित बनगोठड़ी गांव के अनेक नागरिक शामिल हुए। सभी ने स्व. जयकौरी देवी व स्व. रिछपाल राम काला के व्यक्तित्व व समाज सेवा में योगदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
ग्रामीणों ने इस आयोजन को प्रेरणास्पद बताया और कहा कि नई पीढ़ी को अपने पूर्वजों के योगदान को जानने का इससे एक मजबूत माध्यम मिला है।