चिड़ावा, 21 अप्रैल 2025: रेलवे स्टेशन रोड पर सरदार फीलिंग स्टेशन के सामने स्थित क्षतिग्रस्त विद्युत पोल को आखिरकार विद्युत विभाग ने हटा दिया है। पिछले कई दिनों से यह पोल 11 हजार वोल्ट के हाई टेंशन तारों को सहारा दे रहा था, लेकिन वाहन की टक्कर से क्षतिग्रस्त होने के बाद यह क्षेत्र के लिए खतरे का कारण बन गया था।

स्थानीय निवासी एवं युवा प्रवक्ता विकास पायल ने बताया था कि यह पोल किसी भी वक्त गिर सकता है, जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती थी। स्कूल बसों, भारी वाहनों और राहगीरों की लगातार आवाजाही के चलते जनहानि की आशंका बनी हुई थी।
लगभग एक सप्ताह पूर्व विभागीय टीम ने मौके पर पहुंचकर पोल के पास गड्ढा खोदा था, लेकिन उसके बाद कई दिन तक कोई कार्य नहीं हुआ, जिससे क्षेत्रवासियों में नाराजगी थी। स्थानीय लोगों ने विभाग के उच्चाधिकारियों को भी इस विषय में अवगत करवाया था।

ताजा जानकारी के अनुसार, सोमवार को विद्युत विभाग ने पुराने, क्षतिग्रस्त पोल को हटा दिया और उसकी जगह नया मजबूत पोल स्थापित कर दिया गया है। इससे स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है। विभाग की इस त्वरित कार्रवाई के लिए क्षेत्रवासियों ने आभार व्यक्त किया है।
क्षेत्रीय नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की सक्रियता से यह मामला अधिकारियों तक पहुंचा और समय रहते उचित कार्रवाई हो सकी, जिससे संभावित हादसा टल गया।