पिलानी: राष्ट्रीय जाट महासंघ ने राजस्थान सरकार से तेजाजी बोर्ड का संचालन तत्काल शुरू करने की मांग उठाई है। महासंघ के जिला सचिव वैद सत्यनारायण पूनियां के नेतृत्व में डुलानियां गांव में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि राजस्थान सरकार ने वर्ष 2023 में जाट समाज के उत्थान के उद्देश्य से तेजाजी बोर्ड का गठन किया था, लेकिन आज तक बोर्ड का संचालन प्रारंभ नहीं हुआ, जिससे समाज में भारी नाराजगी है।
तेजाजी बोर्ड के गठन को एक साल, संचालन अब भी ठप
वैद सत्यनारायण पूनियां ने बताया कि तेजाजी बोर्ड का गठन राजस्थान सरकार ने 2023 में किया था ताकि जाट समाज के आर्थिक, सामाजिक और शैक्षणिक विकास के लिए योजनाएं लागू की जा सकें। लेकिन सरकार की उदासीनता के कारण बोर्ड आज तक सक्रिय नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इससे समाज के युवाओं और किसानों में असंतोष फैल रहा है।
सरकार से बजट आवंटन और बोर्ड संचालन की मांग
महासंघ ने मांग की कि राजस्थान सरकार तेजाजी बोर्ड के लिए स्पेशल बजट जारी करे और शीघ्र ही इसका संचालन शुरू करवाए। इससे जाट समाज के युवाओं, किसानों और विद्यार्थियों के उत्थान के लिए नीतिगत कार्यवाही संभव हो सकेगी। पूनियां ने कहा कि यदि सरकार ने जल्द कार्रवाई नहीं की, तो आंदोलन को और व्यापक किया जाएगा।
डुलानियां गांव में हुआ शांतिपूर्ण प्रदर्शन
प्रदर्शन के दौरान समाज के अनेक लोग मौजूद रहे। प्रदर्शन में आनंद सांगवान, हवासिंह पंघाल, रामसिंह पूनियां, लिक्ष्मण मेम्बर, होशियार सिंह, सज्जन सिंह, सुदिया पंघाल, पवन कुमार, महिपाल सिंह, बिल्लू, हजारी लाल, रामकुमार और मनोहर सिंह सहित अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया। सभी ने एक स्वर में सरकार से तेजाजी बोर्ड का संचालन प्रारंभ करने की मांग की।





