बीकानेर, राजस्थान: राजस्थान के शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सोमवार, 26 मई को घोषित किया जाएगा। पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी ने जानकारी दी कि परीक्षा परिणाम शाम 5 बजे जयपुर स्थित शिक्षा संकुल से जारी किया जाएगा। परिणाम की घोषणा के दौरान शिक्षा मंत्री मदन दिलावर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़ेंगे।

परीक्षा का आयोजन 20 मार्च से 2 अप्रैल 2025 के बीच किया गया था, जिसमें कुल 12 लाख 64 हजार विद्यार्थी पंजीकृत थे। यह परीक्षा प्रदेश के सभी जिलों में एक साथ आयोजित की गई थी। शिक्षा विभागीय परीक्षाएं राजस्थान, बीकानेर के अधीन संचालित इन बोर्ड परीक्षाओं में बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
परीक्षा परिणाम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट और संबंधित माध्यमों से विद्यार्थियों को उपलब्ध कराए जाएंगे। शिक्षा विभाग ने परीक्षा मूल्यांकन प्रक्रिया को तय समयसीमा में पूर्ण कर पारदर्शिता व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा है।

परिणाम की घोषणा से पहले संबंधित अधिकारियों व तकनीकी टीमों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं ताकि छात्रों को बिना किसी तकनीकी बाधा के परिणाम मिल सकें।