झुंझुनू, 21 अप्रैल 2025: जिला परिवहन कार्यालय द्वारा वाहन पंजीकरण प्रमाण पत्र (आरसी) में मोबाइल नंबर जोड़ना अब अनिवार्य कर दिया गया है। परिवहन विभाग ने इस संबंध में एक विशेष अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य सड़क सुरक्षा को मजबूत बनाना और ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार लाना है।
जिला परिवहन अधिकारी मक्खन लाल जांगिड़ ने बताया कि कई वाहन मालिक दस्तावेज समय पर अपडेट नहीं करवाते, जिससे न केवल सड़क दुर्घटनाएं बढ़ती हैं, बल्कि सरकारी राजस्व को भी नुकसान होता है। उन्होंने कहा कि वाहन स्वामियों में अनुशासन लाने और उन्हें डिजिटल सूचना तंत्र से जोड़ने के उद्देश्य से यह कदम उठाया गया है।

ऑफलाइन व ऑनलाइन दोनों माध्यम उपलब्ध
वाहन स्वामी किसी भी कार्य दिवस में जिला परिवहन कार्यालय पहुंचकर या सिटीजन पोर्टल के माध्यम से अपने मोबाइल नंबर को आरसी में अपडेट करवा सकते हैं। इससे उन्हें बीमा, फिटनेस, पीयूसीसी और चालान से जुड़ी सूचनाएं समय पर प्राप्त होंगी।
ई-डिटेक्शन सिस्टम से मिलेगी त्वरित सूचना
जांगिड़ ने बताया कि यदि किसी वाहन के दस्तावेज समय पर अपडेट नहीं होते तो ई-डिटेक्शन सिस्टम के जरिए चालान स्वतः जनरेट होगा, जिसकी सूचना सीधे वाहन स्वामी के मोबाइल नंबर पर भेज दी जाएगी।

यातायात सुधार की दिशा में अहम कदम
परिवहन विभाग की इस पहल को सड़क सुरक्षा के लिहाज से बड़ा और प्रभावी कदम माना जा रहा है। इससे न केवल दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा, बल्कि ट्रैफिक प्रबंधन में भी सुधार आएगा। साथ ही आमजन को सरकारी सेवाओं की पारदर्शिता और त्वरित सूचना का लाभ मिलेगा।