झुंझुनू, 08 अक्टूबर: जिले के मंड्रेला कस्बे में 11 अक्टूबर को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को जिला कलक्टर डॉ. अरुण गर्ग और एसपी बृजेश उपाध्याय ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया और सुरक्षा, भीड़ प्रबंधन सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
मंच, पार्किंग और सुरक्षा व्यवस्थाओं का किया गया निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान डॉ. अरुण गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूरी की जाएं। उन्होंने स्टेज, वीआईपी प्रवेश द्वार, आमजन के लिए प्रवेश मार्ग, पार्किंग व्यवस्था, छाया, पानी और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। कलक्टर ने कहा कि भीड़ नियंत्रण और यातायात प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो।
जनप्रतिनिधियों और प्रशासन ने मिलकर की समीक्षा बैठक
निरीक्षण के दौरान पूर्व सांसद संतोष अहलावत, मुकेश दाधीच, विशंभर पूनिया, एएसपी देवेंद्र सिंह, एसई पीएचईडी प्रोजेक्ट दलीप कुमार तारग, और चिड़ावा एसडीएम नरेश सोनी सहित कई अधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। जनप्रतिनिधियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग का आश्वासन दिया।
मंड्रेला में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन को लेकर मंड्रेला और आसपास के क्षेत्रों में लोगों में उत्साह का माहौल है। कस्बे में स्वागत की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा व व्यवस्थाओं को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है।





