नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौते (Bilateral Trade Agreement) को लेकर चल रही बातचीत में “महत्वपूर्ण प्रगति” का स्वागत किया और इसे अंतिम रूप देने की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प लिया। वेंस भारत की चार दिवसीय निजी यात्रा पर अपनी भारतीय मूल की पत्नी उषा चिलुकुरी वेंस और तीन बच्चों – इवान, विवेक और मीराबेल – के साथ पहुंचे हैं।

व्यापार, रक्षा और रणनीतिक तकनीकी सहयोग पर व्यापक वार्ता
प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति वेंस के बीच हुई बैठक में दोनों देशों के बीच रक्षा, ऊर्जा और सामरिक प्रौद्योगिकी के क्षेत्रों में सहयोग को और बढ़ाने पर विशेष ध्यान दिया गया। ‘व्हाइट हाउस’ के अनुसार, यह व्यापार समझौता दोनों देशों में नौकरी सृजन और नागरिक कल्याण को बढ़ावा देने वाला एक आधुनिक और संतुलित समझौता होगा, जो सप्लाई-चेन एकीकरण को भी नई दिशा देगा।
रात्रिभोज में मोदी ने वेंस परिवार का किया स्वागत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार रात को अपने आवास 7, लोक कल्याण मार्ग पर जेडी वेंस और उनके परिवार के लिए एक औपचारिक रात्रिभोज का आयोजन किया, जिसमें कई केंद्रीय मंत्री और अमेरिकी अधिकारी भी शामिल हुए। इस दौरान मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि वह इस वर्ष के अंत में उनकी भारत यात्रा की प्रतीक्षा कर रहे हैं।
Pleased to welcome US @VP @JDVance and his family in New Delhi. We reviewed the fast-paced progress following my visit to the US and meeting with President Trump. We are committed to mutually beneficial cooperation, including in trade, technology, defence, energy and… pic.twitter.com/LRNmodIZLB
— Narendra Modi (@narendramodi) April 21, 2025
भारत-अमेरिका साझेदारी को 21वीं सदी की निर्णायक साझेदारी बताया
प्रधानमंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,
“भारत-अमेरिका की व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी, हमारे नागरिकों और दुनिया के बेहतर भविष्य के लिए 21वीं सदी की निर्णायक साझेदारी होगी।”
वहीं, वेंस ने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए कहा,
“प्रधानमंत्री मोदी से मिलना मेरे लिए सम्मान की बात थी। वह एक महान नेता हैं और उन्होंने मेरे परिवार से बेहद स्नेहपूर्वक मुलाकात की।”
It was an honor to see Prime Minister Modi this evening. He’s a great leader and he was incredibly kind to my family.
— JD Vance (@JDVance) April 21, 2025
I look forward to working under President Trump’s leadership to strengthen our friendship and cooperation with the people of India! https://t.co/pCWmxcFjw8
व्यापार समझौते पर बनी सहमति की दिशा में ऐतिहासिक पहल
व्हाइट हाउस के मुताबिक, दोनों नेताओं ने आर्थिक प्राथमिकताओं को ध्यान में रखते हुए बातचीत की रूपरेखा पर सहमति जताई। यह समझौता भारत के ‘अमृतकाल’ और अमेरिका के ‘स्वर्ण युग’ की रणनीतियों के अनुरूप है, जिससे कामगारों, किसानों, और उद्यमियों के लिए नए अवसर पैदा होंगे।
यह बैठक उस समय हुई है जब अमेरिका द्वारा लगाए गए नए शुल्कों को लेकर अंतरराष्ट्रीय तनाव व्याप्त है। वेंस की यह यात्रा अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा भारत सहित 60 देशों पर शुल्क लगाने और फिर उन्हें स्थगित करने के कुछ सप्ताह बाद हो रही है।
रूस-यूक्रेन युद्ध पर भी हुई चर्चा
इस दौरान मोदी और वेंस ने रूस-यूक्रेन संघर्ष, वैश्विक भू-राजनीतिक मुद्दे और क्षेत्रीय मामलों पर विचार-विमर्श किया और समस्याओं के समाधान के लिए वार्ता और कूटनीति को प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
12 वर्षों बाद किसी अमेरिकी उपराष्ट्रपति का भारत दौरा
यह उल्लेखनीय है कि 12 वर्षों बाद कोई अमेरिकी उपराष्ट्रपति भारत आया है। इससे पहले वर्ष 2013 में तत्कालीन उपराष्ट्रपति जो बाइडन ने नई दिल्ली का दौरा किया था। वेंस और उनका परिवार इटली की यात्रा के बाद दिल्ली पहुंचे।

परिवार संग जयपुर और आगरा का करेंगे दौरा
सूत्रों के अनुसार, वेंस और उनका परिवार:
- 22 अप्रैल को जयपुर के कई ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे।
- 23 अप्रैल की सुबह आगरा जाएंगे, जहाँ वे ताजमहल और शिल्पग्राम (भारतीय कलाओं का एम्पोरियम) का अवलोकन करेंगे।
- उसी शाम जयपुर लौटेंगे और 24 अप्रैल को अमेरिका रवाना होंगे।