पिलानी: कस्बे के पंचवटी के सामने स्थित केप्री लोन्स शाखा में शुक्रवार को लोन विवाद के चलते बड़ा हंगामा हो गया। बताया जा रहा है कि हरियाणा और झुंझुनूं जिले के कुछ हथियारबंद युवक कार्यालय पहुंचे और लोन की राशि के लेनदेन को लेकर विवाद के बाद मारपीट शुरू कर दी। घटना के दौरान ऑफिस में तोड़फोड़ और अफरा-तफरी मच गई।
लोन विवाद से भड़का झगड़ा, लैपटॉप तोड़ा और कुर्सियां फेंकीं
पुलिस के अनुसार बिगोदना निवासी एक युवक का पिछले नौ महीनों से केप्री लोन्स फर्म के साथ लोन भुगतान को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को वह युवक अपने साथ हरियाणा के कुछ हथियारबंद युवकों को लेकर फर्म कार्यालय पहुंचा। विवाद सुलझाने की कोशिश हुई लेकिन कोई सहमति नहीं बन सकी।
शाम करीब पांच बजे युवकों ने केप्री लोन्स शाखा के प्रबंधक के साथ धक्का-मुक्की की और ऑफिस में रखी कुर्सियां फेंक दीं। एक युवक ने ऑफिस का लैपटॉप तोड़ दिया, जिससे मौके पर भगदड़ मच गई और आसपास के क्षेत्र में जाम की स्थिति बन गई।
पुलिस ने सात आरोपियों को लिया हिरासत में, हथियार जब्त
सूचना मिलते ही थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और हालात पर काबू पाया। पुलिस ने मारपीट और हंगामा करने के आरोप में अभिषेक भल्ला, जोली योगी, दीपक राजपूत, मनप्रीत पंजाबी (रोहतक निवासी), उत्तम चौधरी (बिगोदना निवासी), कर्णसिंह (कलानौर, हरियाणा) और बैंक कर्मचारी दिलसैयद (गोविन्दपुरा, मंड्रेला) को हिरासत में लिया।
पुलिस ने इनके कब्जे से लाइसेंसी दो पिस्तौल और एक बंदूक जब्त की है। सभी आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग और तोड़फोड़ के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।





