पिलानी: निकटवर्ती लीखवा गांव में रविवार को एक निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हो गया। सैटरिंग कार्य के दौरान 11 केवी हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। करंट की इस घटना के बाद मौके पर अफरातफरी फैल गई।
जानकारी के अनुसार, लीखवा गांव में विकास देवना के मकान की छत की भराई का कार्य चल रहा था। कार्य के दौरान लिफ्ट मशीन की लोहे की लाव (रॉड) का एक सिरा अचानक पास से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से छू गया।
जैसे ही मशीन हाई वोल्टेज लाइन से टकराई, तेज धमाका हुआ और करंट लगने से दोनों मजदूर छत से करीब 20 फीट नीचे गिर गए। हादसे के बाद दोनों को आनन-फानन में पिलानी के बिरला सार्वजनिक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना दोपहर लगभग 1 बजे की बताई जा रही है।
मृतक मजदूरों की पहचान 28 वर्षीय अनिल, निवासी भोजाण (हमीरवास-चूरू) और 50 वर्षीय आत्माराम, निवासी लाडूंदा के रूप में हुई है। आत्माराम इस कार्य का ठेकेदार भी बताया जा रहा है।
निर्माण साइट पर ही काम कर रहे मजदूर जयचंद के अनुसार, हादसा इतना भयावह था कि लिफ्ट मशीन के लाव को जैसे ही 11 हज़ार की लाइन को छुआ तेज धमाका हुआ, इस धमाके के साथ ही दोनों मजदूर दूसरे माले से निचे गिर गए। साइट पर काम कर रहे अन्य मजदूरों और ग्रामीणों ने तुरंत घायलों को पिलानी के निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहाँ डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
मृतक आत्माराम के परिवार में वह इकलौता कमाने वाला था। घर पर पत्नी के अलावा 3 बेटियां और 1 बेटा है। अनिल के परिवार में पत्नी के अलावा 3 साल की बेटी और 12 महीने का बेटा है।
सूचना पर पिलानी थाने से एएसआई कमलसिंह मौके पर पहुंचे। बाद में पुलिस ने पिलानी के निजी अस्पताल में परिजनों व पुलिस की मौजूदगी में दोनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया। पुलिस ने कानूनी औपचारिकताओं के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए।