चिड़ावा, 20 मई 2025: शहर अब प्लास्टिक मुक्त अभियान को लेकर एक नई दिशा में आगे बढ़ चुका है। नगर पालिका प्रशासन ने शहरवासियों को सुविधा देने और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कपड़े के थैलों की वेंडिंग मशीनें स्थापित की हैं। इस योजना के तहत कोई भी व्यक्ति मात्र 5 रुपये में कपड़े का थैला आसानी से प्राप्त कर सकता है।

नगरपालिका की इस पहल के पीछे अधिशासी अधिकारी रोहित मील की पहल और प्रयास हैं। उन्होंने बताया कि यह व्यवस्था शहर के दस प्रमुख स्थलों पर लागू की गई है, जिनमें रेलवे स्टेशन, विवेकानंद चौक, कबूतरखाना, मुख्य बाजार और अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्र शामिल हैं। मील ने कहा कि लोग यदि बाजार जाते समय थैला साथ लाना भूल जाएं तो अब उन्हें प्लास्टिक बैग का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। थैला वेंडिंग मशीनें स्वचालित हैं, जिनमें 5 रुपये का सिक्का डालने पर कपड़े का थैला तुरंत निकलता है।
पालिका अध्यक्ष सुमित्रा सैनी ने इस पहल को अभिनव और प्रेरणादायक बताया। उन्होंने कहा कि इससे न केवल शहर स्वच्छ और सुंदर बनेगा, बल्कि पर्यावरण को भी संरक्षित किया जा सकेगा। साथ ही प्लास्टिक खाने से गौवंश को होने वाली हानियों पर भी रोक लगेगी। सैनी ने नागरिकों से अपील की कि वे प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह त्यागें और इस मुहिम का हिस्सा बनें।

नगरपालिका की यह योजना न केवल स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती देगी, बल्कि पर्यावरण जागरूकता के क्षेत्र में चिड़ावा को एक नई पहचान भी दिलाएगी। स्थानीय नागरिकों और दुकानदारों से भी इस व्यवस्था का लाभ उठाने और प्लास्टिक मुक्त समाज की दिशा में सहयोग देने की अपील की गई है।