चिड़ावा: सूरजगढ़ मोड़ के पास सोमवार को तेज गति से आ रही बाइक की चपेट में आकर बुजुर्ग सहित तीन लोग घायल हो गए। हादसे में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनूं रेफर किया गया।
जानकारी के अनुसार, सूरजगढ़ रोड निवासी 75 वर्षीय सिंह राम बस में यात्रा कर सोमवार को चिड़ावा पहुंचे थे। बस से उतरने के बाद वे पैदल अपने घर की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से तेज गति से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक पर सवार किडवाना के पारस नगर निवासी अशोक और नवीन भी सड़क पर गिरकर घायल हो गए।
हादसे के बाद आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई। थोड़ी देर में एंबुलेंस चालक बंटी नूनिया और ईएमटी सतीश कुमार मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉ. निर्मला चौधरी ने घायलों का प्राथमिक इलाज किया।
डॉक्टरों के अनुसार सिंह राम और नवीन की हालत सामान्य है, जबकि अशोक की हालत गंभीर होने के चलते उसे झुंझुनूं रैफर कर दिया गया है। हादसे में बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई