झुंझुनू: राज्य सरकार ने यातायात की समस्या से निपटने के लिए बड़ा फैसला लिया है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रदेश के 9 जिलों में 12 बाईपास निर्माण के लिए डीपीआर को मंजूरी दे दी है। इस फैसले से झुंझुनू सहित अन्य जिलों में यातायात की समस्या से काफी हद तक निजात मिलने की उम्मीद है।
झुंझुनू में कौन-कौन से बाईपास बनेंगे
झुंझुनू जिले में दो बाईपास का निर्माण किया जाएगा:
- सीकर- झुंझुनू रोड से झुंझुनू उदयपुरवाटी रोड से झुंझुनू-चिडावा रोड-झुंझुनू
- सीकर- झुंझुनू रोड से झुंझुनू मंडावा – झुन्झुनू रोड से सीकर – झुन्झुनू रोड एनएच-11 से एनएच-08 झुन्झुनू

कुल स्वीकृत राशि
इन सभी 12 बाईपास निर्माण परियोजनाओं के लिए कुल 5.95 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है।
क्या होगा फायदा
इन बाईपास के निर्माण से इन जिलों में यातायात की समस्या काफी हद तक कम होगी। लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में कम समय लगेगा और यात्रा सुगम होगी। साथ ही, इन बाईपास के निर्माण से स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।
अगला कदम
डीपीआर को मंजूरी मिलने के बाद अब इन परियोजनाओं के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री का बयान
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि राज्य सरकार आमजन की सुविधा के लिए प्रतिबद्ध है। इन बाईपास के निर्माण से लोगों को यातायात की समस्या से निजात मिलेगी और उनकी राह सुगम होगी।