चिड़ावा, 17 मई 2025: भोबिया गांव के युवा हितेश शिल्ला ने अपने 23वें जन्मदिवस के मौके पर चिड़ावा की श्री कृष्ण गौशाला में गौ सेवा करते हुए सामाजिक सरोकार की एक प्रेरणादायक मिसाल पेश की। इस विशेष अवसर पर गौशाला में गौ माताओं को तरबूज, केला, गुड़ और हरी सब्जियां खिलाकर जन्मदिवस मनाया गया।

इस कार्यक्रम में पिलानी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी और भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया विशेष रूप से मौजूद रहे। उन्होंने हितेश शिल्ला की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और युवाओं को भी गौ सेवा के प्रति प्रेरणा मिलती है।
हितेश शिल्ला, समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला के पुत्र हैं और वह पिछले कई वर्षों से अपने जन्मदिवस को अलग-अलग सामाजिक रूपों में मनाते आ रहे हैं। इस मौके पर इंद्र सिंह शिल्ला ने भी श्री कृष्ण गौशाला को 2100 रुपये का सहयोग प्रदान किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में आदर्श समाज समिति इंडिया के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी, पूर्व सरपंच बृजेश मान, शिक्षाविद रतन कुमार शर्मा, ईश्वर शिल्ला, रामपाल शिल्ला, सुबेसिंह शिल्ला, दाताराम शिल्ला, शिक्षाविद अशोक कुमार शिल्ला, युवा नेता विजय मान, कपिल मान, राजकुमार शिल्ला, मनीराम दायमा, मनोज कुमार, नरेश कुमार महरिया, विक्रम शिल्ला, कपिल कोठारी, ठेकेदार हीरालाल वर्मा, नवीन आचार्य (हमीनपुर), सुनील गांधी, चंद्रभान भाटिया, महेश शिल्ला, अंजू, मंजू, ललिता, गुलाब देवी, प्रियांशु शिल्ला और अर्जुन राज सहित अनेक गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में हितेश शिल्ला ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी समाजसेवा के कार्यों में इसी प्रकार सक्रिय रहने का संकल्प दोहराया।