चिड़ावा, 23 मई 2025: शहर के एक निजी स्कूल संचालक के साथ करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। संचालक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि एक युवक और उसकी पत्नी ने फ्लैट बेचने के नाम पर चार करोड़ अस्सी लाख रुपये की ठगी की।
शिकायतकर्ता के अनुसार, 1 मई 2022 को उसकी मुलाकात योगेश सैनी से हुई थी, जो मूल रूप से मोहनका की ढाणी, चिड़ावा का निवासी है। योगेश ने खुद को मुंबई निवासी बताते हुए एक महिला सुभिता से मिलवाया, जिसे वह अपनी रिश्तेदार बता रहा था। महिला मुंबई में रहती थी और उसने खुद को एक फ्लैट की मालकिन बताया।

फ्लैट खरीदने की इच्छा के चलते स्कूल संचालक ने योगेश की बातों पर भरोसा करते हुए 10 दिसंबर 2022 से 16 फरवरी 2025 के बीच कई बार में कुल चार करोड़ अस्सी लाख रुपये दे दिए।
पीड़ित ने बताया कि सौदे के दौरान योगेश ने उससे एक कीमती मोबाइल फोन भी मांगा था, जिसे संचालक ने खरीदकर दे दिया। संचालक ने कई बार महिला सुभिता से भी बातचीत की और विक्रय पत्र बनवाने की बात कही।
बाद में महिला ने संचालक को मुंबई बुलाया और विक्रय पत्र तैयार कराने का आश्वासन दिया। लेकिन मुंबई पहुंचने पर संचालक को पता चला कि उक्त महिला योगेश की पत्नी है और अब वह कोई विक्रय पत्र नहीं बनाएगी।
इस पर संचालक को धमकाया गया और कहा गया कि उसके साथ जानबूझकर ठगी की गई है। साथ ही यह चेतावनी दी गई कि रुपये अब वापस नहीं मिलेंगे और वह चाहे जो कर ले।
संचालक का कहना है कि आरोपी दंपत्ति पूर्व में भी इस तरह की ठगी कर चुका है। आरोपी योगेश और उसकी पत्नी ने सुनियोजित तरीके से विश्वास में लेकर भारी रकम हड़प ली।

पीड़ित की शिकायत पर चिड़ावा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए थाना प्रभारी आशाराम गुर्जर के नेतृत्व में कार्रवाई की। टीम ने मुख्य आरोपी योगेश सैनी पुत्र राधेश्याम सैनी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और अन्य संबंधित व्यक्तियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी। मामले में और गिरफ्तारियां भी संभव हैं।