चिड़ावा, 16 मई 2025: स्टेशन रोड पर स्थित डालमिया खेलकूद मैदान इस रविवार, 18 मई 2025 को एक विशेष क्रिकेट टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। यह प्रतियोगिता साहित्यकार ओमप्रकाश पचरंगिया और वरिष्ठ पत्रकार गोपाल ढस्सा की स्मृति में आयोजित की जा रही है। आयोजन का उद्देश्य इन दोनों विभूतियों को खेल के माध्यम से सम्मान देना है।

यह एक दिवसीय स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट होगा जिसमें चार टीमें हिस्सा लेंगी: पत्रकार एकादश, उपखंड प्रशासन एकादश, पुलिस एकादश और नगरपालिका एकादश। सभी टीमें अपने क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हुए मैदान में प्रदर्शन करेंगी।
एसडीएम डॉ नरेश सोनी ने बताया कि प्रतियोगिता की शुरुआत सुबह 6 बजे होगी। पहला मुकाबला पुलिस एकादश और नगरपालिका एकादश के बीच खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा मैच पत्रकार एकादश और उपखंड प्रशासन एकादश के बीच होगा। दोनों मुकाबलों की विजेता टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी, जिसके बाद विजेता टीम का निर्णय किया जाएगा।
टूर्नामेंट के अंत में विजेता और उपविजेता टीमों को आकर्षक ट्रॉफी दी जाएगी। साथ ही, सभी प्रतिभागी टीमों को भी सम्मानित किया जाएगा ताकि उनके योगदान को सराहा जा सके। आयोजन में व्यक्तिगत प्रदर्शन को बढ़ावा देने के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’, ‘मैन ऑफ द सीरीज’, ‘सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज’ और ‘सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज’ जैसे विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

यह आयोजन न केवल खेल भावना को बढ़ावा देगा, बल्कि डॉ. ओमप्रकाश पचरंगिया और वरिष्ठ पत्रकार गोपाल ढस्सा के सामाजिक और बौद्धिक योगदान को स्मरण करने का एक सशक्त माध्यम भी बनेगा। आयोजकों का कहना है कि यह टूर्नामेंट भविष्य में भी एक परंपरा के रूप में जारी रहेगा ताकि विभूतियों को श्रद्धांजलि देने का यह सिलसिला बना रहे।