चिड़ावा, 6 मई 2025: चिड़ावा कस्बे के पोस्ट ऑफिस के पास सोमवार को एक सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब नया बस स्टैंड पुलिस चौकी की दिशा से आ रही स्कूटी की आमने-सामने से एक कार से भिड़ंत हो गई।

जानकारी के अनुसार, स्कूटी पर सवार दोनों युवक तेज गति में सवार होकर शहर की ओर आ रहे थे। उसी दौरान सामने से आ रही एक कार से टकरा गए। टक्कर इतनी तेज थी कि स्कूटी सहित दोनों युवक सड़क किनारे बने नाले में जा गिरे।
दुर्घटना के तुरंत बाद आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार को एक युवती चला रही थी, जिसके साथ उसका पिता भी मौजूद था। दोनों हादसे के तुरंत बाद वहीं रुक गए।

स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की स्थिति स्थिर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।