चिड़ावा, 21 अप्रैल 2025: उपखंड के अंतर्गत आने वाले डालमिया की ढाणी फीडर क्षेत्र में आगामी मंगलवार और बुधवार को निर्धारित मरम्मत एवं रखरखाव कार्यों के चलते बिजली आपूर्ति अस्थायी रूप से बाधित रहेगी। यह जानकारी क्षेत्र के जेईएन अरुण बड़सीवाल ने दी।

अरुण बड़सीवाल ने बताया कि 22 और 23 अप्रैल को प्रातः 6 बजे से लेकर सुबह 9:30 बजे तक तकनीकी टीम द्वारा फीडर लाइन की मरम्मत, वायरिंग की जांच और अन्य आवश्यक संरचनात्मक सुधार किए जाएंगे। इन कार्यों का उद्देश्य भविष्य में बिजली आपूर्ति को अधिक विश्वसनीय और सुचारु बनाना है।
बिजली विभाग ने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे इस अवधि में आवश्यक बिजली से संबंधित कार्य पहले से ही निपटा लें, जिससे किसी भी असुविधा से बचा जा सके। विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि मरम्मत कार्य की प्रगति के अनुसार निर्धारित समय में परिवर्तन की संभावना बनी रह सकती है, जिसकी जानकारी उपभोक्ताओं को समय रहते दे दी जाएगी।

इसके साथ ही निगम ने सभी उपभोक्ताओं को सूचित किया है कि जैसे ही मरम्मत कार्य पूर्ण होगा, बिजली आपूर्ति पुनः आरंभ कर दी जाएगी। विभाग ने आमजन से सहयोग की उम्मीद जताई है ताकि निर्धारित कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके।